विराट के संन्यास से टीम इंडिया का होगा बड़ा नुकसान, BCCI को सता रहा डर!

2025-2027 वर्ल्ड चैंपियनशिप की शुरुआत 20 जून से टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे से होगी. इस दौरे पर टीम इंडिया इंग्लैंड से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इस महत्वपूर्ण दौरे से पहले टीम इंडिया को रोहित शर्मा के बाद एक और बड़ा झटका लग सकता है. टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. उन्होंने इसके संकेत दे दिए हैं, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. विराट के संन्यास से टीम इंडिया की तैयारियों को तगड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि इस समय वह टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं और युवा खिलाड़ियों को उनकी जरूरत है.

टीम को विराट की जरूरत

अगर विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेते हैं तो BCCI को इससे तगड़ा झटका लगेगा. कुछ दिन पहले रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की थी. इसके बाद टीम में विराट कोहली ही बचते हैं जो युवा खिलाड़ियों को संभाल सकते हैं. रविंचद्रन अश्विन ने पहले ही टेस्ट क्रिकेट से दूरी बना ली है. चेतेश्वर पुजारा, अंजिक्य रहाणे टीम से बाहर चल रहे हैं और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट के बाद वापसी की कोशिश में लगे हैं. ऐसे में अगर विराट कोहली संन्यास ले लेते हैं तो ड्रेसिंग रूम में युवा खिलाड़ी दबाव में आ जाएंगे. इंग्लैंड में कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया है. इसलिए उनका टीम के साथ होना बहुत ही जरूरी है.

इंग्लैंड में कोहली का है शानदार रिकॉर्ड

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का इंग्लैंड में शानदार रिकॉर्ड है. उन्होंने यहां 17 मैचों में 1096 रन बनाए हैं. इस तरह वह टेस्ट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं. उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर हैं. कोहली ने 2018 में इंग्लैंड के दौरे पर सबसे ज्यादा 593 रन बनाए थे. जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

इंग्लैंड में वह सभी प्रारूपों में 2,637 रन बनाकर द्रविड़ के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय हैं. ऐसे में अगर वह रिटायरमेंट की घोषणा करते हैं तो युवा खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर काफी दबाव में आ जाएंगे. BCCI चाहेगा कि विराट कोहली अभी टीम इंडिया की टेस्ट टीम के साथ बने रहे हैं और अपनी बल्लेबाजी का जौहर दिखाते रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *