ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान का कबूलनामा, शहबाज शरीफ ने खुद बताया, भारत के हमले से कहां-कहां हुआ नुकसान

भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम हमले के बाद से ही तनाव बढ़ा हुआ है. 6 और 7 मई को भारत की तरफ से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बौखला गया था और हमले की नाकाम कोशिश कर रहा था. पाक ने भारत पर हमला करने के लिए ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल किया था लेकिन भारतीय डिफेंस सिस्टम ने तबाह कर दिया था. भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 13 में से 11 एयरबेसों को निशाना बनाया था. इसमें भारी नुकसान भी हुआ था. हालांकि पाकिस्तान शुरुआत में इस हमले से इंकार कर रहा था, लेकिन हमलों के करीब 8 दिन बाद पीएम शहबाज शरीफ ने भी स्वीकार कर लिया है कि भारत ने पाकिस्तान की बुरी तरह से पिटाई की थी.

 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने स्वीकार किया है कि 10 मई को भारत की बैलिस्टिक मिसाइलों ने नूर खान एयरबेस सहित अन्य ठिकानों को निशाना बनाया था. शरीफ़ ने कहा कि सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने उन्हें इस हमले की सूचना दी थी.

पाकिस्तान का कबूलनामा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि 9-10 मई रात को लगभग 2:30 बजे जनरल सैयद असीम मुनीर ने मुझे सिक्योर लाइन पर कॉल करके बताया कि भारत की बैलिस्टिक मिसाइल नूर खान एयरबेस और कुछ अन्य इलाकों पर गिरी हैं. हमारी वायुसेना ने अपने देश को बचाने के लिए स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल किया और उन्होंने चीनी लड़ाकू विमानों पर आधुनिक गैजेट और तकनीक का भी इस्तेमाल किया.

पाकिस्तान शुरुआत में दावा कर रहा था कि भारत के हमले में पाकिस्तान को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि इस नुकसान की तस्वीरें पूरी दुनिया ने देखी हैं. इसके बाद भी पाकिस्तान और सेना के साथ ही पीएम शहबाज भी ये मानने को तैयार नहीं थे कि भारत के हमले से उसे नुकसान हुआ है.

भारत का दावा निकला सही

भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद 10 तारीख को पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर की बात शुरू की गई थी. इससे पहले भारत ने एयरबेस को निशाना बनाया था. इस हमले में पाकिस्तान का नूर खान एयरबेस बुरी तरह से तबाह हो चुका था. इस बात को भारत ने उसी दिन कहा था कि नूर खान तबाह होने के कारण पाकिस्तान शांति की बात कर रहा है. अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भी यह बात स्वीकार कर ली है.

 

भारत की मार के बाद शांति की बात

भारत ने पाकिस्तान को महज कुछ ही घंटों के अंदर घुटनों पर लाकर रख दिया. हालत ये हुई कि पाकिस्तान युद्ध न करने और शांति की अपील करने लगा. पाकिस्तान की हालत ये हुई कि जो पीएम शहबाज शरीफ कल तक आंख से आंख मिलाने की बात कर रहे थे वो आज अपनी पिटाई स्वीकार कर रहे हैं. भारत की एयर स्ट्राइक और जवाबी कार्रवाई को पाकिस्तान कभी भुला नहीं सकता है. यही कारण है कि पाक अब भारत से उलझना नहीं चाहता है. भारत ने पाकिस्तान पर हमले के लिए 15ब्रह्मोस मिसाइलों का इस्तेमाल किया था.

नूर खान एयरबेस में पाकिस्तान अपने सबसे ज्यादा हथियार रखता है और इसके तबाह होने के बाद पाकिस्तानी सेना के कई अहम लड़ाकू विमान उड़ ही नहीं सकते थे, इसी वजह से पाकिस्तान ने सीजफायर की अपील की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *