पंजाब में PRTC-पनबस मुलाजिमों की 3 दिन हड़ताल:मांगें न पूरी होने से कर्मचारी नाराज

पंजाब में सरकारी बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. राज्य में सरकारी बसें तीन दिन तक निलंबित रहेंगी. अपनी मांगों को लेकर पी.आर.टी.सी. और पनबस की बसें 9, 10 और 11 जुलाई को राज्य में नहीं चलेंगी. और PUNBUS कर्मचारी सड़क अवरुद्ध करेंगे.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि सरकार पर आठ से दस सौ करोड़ रुपये का मुफ्त यात्रा बकाया है, जो समय पर जारी नहीं किया जा रहा है. वित्त मंत्री ने प्रबंधन को इसे सीधे अनुबंध पर लेने का आदेश दिया लेकिन अभी तक इसका क्रियान्वयन नहीं हुआ है.

उन्होंने कहा कि पीआरटीसी कर्मचारियों को मई माह का वेतन अभी तक नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि पनबस और पीआरटीसी को मुफ्त यात्रा के लिए सरकार से करीब 600 करोड़ रुपये मिलने हैं, जबकि बजट सत्र में इस उद्देश्य के लिए केवल 450 करोड़ रुपये ही आवंटित किए गए.

यूनियन ने चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं की गईं तो 30 जून को निदेशक राज्य परिवहन कार्यालय के समक्ष धरना दिया जाएगा. 9-10-11 जुलाई को पूर्ण रूप से चक्का जाम किया जाएगा. 9 जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल की जाएगी. इस दौरान उन्होंने बताया कि 10 जुलाई को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास के समक्ष स्थाई धरना दिया जाएगा. यूनियन ने बताया कि आगामी हड़ताल के कारण आम जनता को परिवहन संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, जिसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *