विधानसभा हलका लुधियाना वेस्ट में उपचुनाव को लेकर आज मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है, जोकि शाम 6 बजे सम्पन्न होगा। वहीं उपचुनाव के नतीजा 23 तारीख को आएगा। आपको बता दें लुधियाना वेस्ट विधानसभा हलके से आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी की गोली लगने से मौत हो गई थी, जिसके चलते ये सीट खाली हो गई थी। लुधियाना वेस्ट सीट पर होने वाले उपचुनाव में कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसमें कांग्रेस की तरफ से पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु, आम आदमी पार्टी की तरफ राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा, बीजेपी ने जीवन गुप्ता व शिरोमणि अकाली दल ने एडवोकेट परुपकार सिंह घुम्मन को मैदान में उतारा है।
लुधियाना उपचुनाव : दोपहर 3 बजे तक 41.04 प्रतिशत वोटिंग हुई।
- लुधियाना उपचुनाव : दोपहर 1 बजे तक 33.42 प्रतिशत वोटिंग हुई।
- जिले के शिव हांडा ने डाला पहला वोट
- वोटिंग के बीच जबरदस्त हंगामा। मालवा खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा और कांग्रेस नेता भारत भूषण आशु की पत्नी ममता आशु के बीच बहसबाजी हो गई।
- इस दौरान ममता आशु ने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनावी माहौल को खराब करने की कोशिश की जा रीह है। वोटिंग दौरान आम आदमी पार्टी ने बाहरी शहरों से गुंडे बुलाए हैं। ममता आशु ने कहा कि सुबह से शान्तिपूर्ण ढंग से चल रही वोटिंग का माहौल खराब करने कोशिश की जा रही है।
- पोलिंग बूथ पर बड़े उत्साह के साथ वोट डालने के लिए पहुंच रहे लोग
- व्हीलचेयर पर वोट डालने पहुंची बुजुर्ग महिला
- लुधियाना उपचुनाव : 11 बजे तक 21.51 प्रतिशत हुई वोटिंग
आज इस विधानसभा क्षेत्र के 1,75,469 मतदाता 14 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 90 हजार 88 पुरुष, 85 हजार 371 महिलाएं और 10 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।