लॉर्ड्स टेस्ट में पिच पर बवाल, गिल को इतना गुस्सा शायद ही कभी देखा होगा!

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच लॉर्ड्स टेस्ट मैच का तीसरा दिन भरपूर ड्रामे के साथ खत्म हो गया. दिन का आखिरी ओवर इंग्लैंड की दूसरी पारी का पहला ओवर था, और छह गेंदों में ही फैंस को इतना ड्रामा देखने को मिला, जितना शायद पहले दो दिन में मिलाकर भी देखने को नहीं मिला. इंग्लैंड की टीम जानबूझ कर देरी कर रही थी और भारत को ये पसंद नहीं आया. बस फिर क्या था भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) गुस्से में आ गए और पूरी टीम ने मेजबान ओपनर्स को हड़का दिया.

 

आखिरी ओवर में हुआ ड्रॉमा

हम आपको बताते हैं कि आखिर हुआ क्या. भारतीय टीम की पारी 387 रन पर सिमट गई थी. इसके बाद इंग्लैंड को दूसरी पारी के लिए मैदान पर आना था. दिन का खेल खत्म होने में मुश्किल से 6-7 मिनट बची थी. भारत चाहता था कि कम से कम दो ओवर का खेल हो, ताकि उनकी विकेट लेने की संभावना बढ़ जाए, वहीं इंग्लैंड की कोशिश थी कि ऐसा न हो. बस इसे लेकर ही ड्रामा हुआ.

अचानक हट गए जैक क्रॉली

बुमराह ने आखिरी ओवर डाला जिसकी पहली गेंद पर कोई रन नहीं आया. ओवर की दूसरी गेंद पर दो रन आए. इसके बाद जब बुमराह तीसरी गेंद डालने आए तो जैक क्रॉली सामने से हट गए. क्रॉली सामने की स्क्रीन को लेकर शिकायत कर रहे थे. ये देखकर भारतीय टीम नाराज हो गई क्योंकि वो जानते थे कि क्रॉली जानबूझ कर ऐसा कर रहे हैं. सिराज से लेकर शुभमन गिल तक क्रॉली से भिड़ते हुए नजर आए.

क्रॉली और शुभमन गिल की जमकर हुई बहस

चौथी गेंद के बाद क्रॉली फिर से हटे और इधर-उधर घूमने लगे. इस समय तक माहौल बहुत गर्मा गया था. भारतीय टीम का पारा बढ़ता जा रहा है. पांचवीं गेंद के बाद शुभमन गिल का सब्र का बांध टूट गया. पांचवीं गेंद क्रॉली के ग्लव्स पर लगी और इसके फौरन बाद क्रॉली ने फीजियो को बुला लिया. जैसे ही क्रॉली ने डगआउट की ओर इशारा किया, भारतीय टीम तंज के तौर पर तालियां बजाने लगी. शुभमन गिल क्रॉली के पास गए और दोनों हाथों से क्रॉस बनाकर कुछ इशारा किया.  दोनों के बीच बहस हुई. ऐसे में केएल राहुल ने बीच में आकर गिल को क्रॉली से दूर किया. इस दौरान सिराज भी लगातार स्लेज करते दिखाई दिए. इस आखिरी ओवर में इंग्लैंड केवल दो ही रन बना सकी.

 

मैच खत्म होने के बाद भी जारी था ड्रामा

यह सिलसिला यहीं खत्म नहीं हुआ. मैच खत्म होने के बाद भी जब क्रॉली तेवर दिखाते नजर आए तो सिराज ने उन्हें फिर से सुनाया. इस बीच बेन डकेट सिराज के पास आए और उन्हें शांत कराने की कोशिश की.  इस आखिरी ओवर से ये तो साफ हो गया कि इंग्लैंड की टीम में काफी डर है. भारतीय टीम हावी नजर आ रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *