पंजाब के सीएम भगवंत मान ने अपने चंडीगढ़ निवास पर इंफोसिस टीम के साथ बैठक की। बैठक में आने वाले समय में मोहाली को देश के आईटी हब के ताैर पर विकसित करने को लेकर विचार-विमर्श हुआ।
सीएम भगवंत मान ने अपने एक्स हैंडल पर मुलाकात की तस्वीरें शेयर की और लिखा कि मोहाली को आईटी के ताैर पर विकसित करने से जहा हमारे युवाओं के लिए रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे, वहीं पंजाब देश का अग्रणी राज्य बनेगा।
नई आईटी नीति से मोहाली बनेगा आईटी हब
पंजाब की नई आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) नीति के तहत मोहाली उत्तर भारत का नया आईटी हब बनकर उभरेगा। इस नीति के लागू होने के बाद करीब 55 हजार आईटी पेशेवरों को नौकरी के अवसर मिलेंगे।