हरियाणा CM ने 234 करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू किए:बोले-15 दिन में 2 हजार गांवों में मुफ्त जमीन देंगे

हरियाणा के भिवानी में 13 जुलाई को राज्यस्तरीय महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती समारोह बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और प्रजापति समाज के योगदान को सराहा। उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला, खासकर पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए किए गए कार्यों का जिक्र किया।

 

‘हरियाणा एक, हरियाणवी एक’ का संकल्प

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अपने संबोधन में ‘हरियाणा एक, हरियाणवी एक’ के सिद्धांत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने इसी भावना के साथ समाज के हर वर्ग और प्रदेश के हर क्षेत्र के समान विकास के लिए काम किया है। उन्होंने महाराजा दक्ष प्रजापति को नमन करते हुए कहा कि उनका जीवन हमें एक संगठित समाज के निर्माण की प्रेरणा देता है।

 

प्रजापति समाज का ऐतिहासिक योगदान

सीएम सैनी ने प्रजापति समाज की समृद्ध विरासत और योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश के इतिहास में सिंधु घाटी सभ्यता के प्रमाण मिल रहे हैं। यहां मिल रहे मिट्टी के बर्तनों को देखकर यह प्रमाणित होता है कि हमारा समाज हजारों साल पहले भी कितना तरक्की कर चुका था। उन्होंने मिट्टी के बर्तनों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रजापति समाज द्वारा बनाए गए घड़े का पानी फ्रिज के पानी को भी मात देता है, और दीपावली में उनके बनाए दीयों से घर-घर रोशन होते हैं। उन्होंने मिट्टी के बर्तनों को हमारी अमूल्य धरोहर बताते हुए कहा कि हमें समय के अनुसार इस कला को और बेहतर बनाना होगा।

 

पिछड़े वर्ग के लिए सरकार के प्रयास

मुख्यमंत्री ने पिछड़े वर्ग (BCA) के उत्थान के लिए अपनी सरकार द्वारा उठाए
गए कदमों को गिनाया :-

छात्रवृत्ति : पिछड़ा वर्ग के छात्रों को 8 हजार रुपए की स्कॉलरशिप दी जा रही है।

विवाह शगुन : इस वर्ग की बेटियों की शादी के लिए दी जाने वाली राशि को 41 हजार से बढ़ाकर 51 हजार रुपये किया गया है।

क्रीमी लेयर : पिछड़े वर्ग की क्रीमी लेयर को केंद्र सरकार की तर्ज पर परिभाषित किया गया है।

पंचायती राज में आरक्षण: पंचायती राज संस्थाओं में BCA वर्ग के लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया है।

पिछड़ा वर्ग आयोग : पिछड़े वर्ग आयोग का गठन किया गया है।

शिक्षा ऋण : परिवार की आय तीन लाख रुपये तक होने पर पिछड़े वर्ग के बच्चों को हायर एजुकेशन के लिए 4% ब्याज पर 20 लाख रुपये तक का लोन दिया जा रहा है।

शैक्षणिक भत्ता और मुफ्त कोचिंग: पिछड़े वर्ग के बच्चों को शैक्षणिक भत्ता

और मुफ्त कोचिंग की व्यवस्था भी की गई है।

 

234 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भिवानी जिले के लिए 234.40 करोड़ रुपये की लागत से 14 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। इनमें धनाना और बापोड़ा गांव में पेयजल योजनाएं, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और अन्य महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 87 करोड़ रुपये की 6 परियोजनाओं का उद्घाटन और 147 करोड़ रुपए की 13 नई परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है।
समाज की प्रमुख मांगें

समारोह के दौरान कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने मुख्यमंत्री के सामने प्रजापति समाज की कई महत्वपूर्ण मांगें रखीं, जिनमें शामिल हैं:

रोहतक के सेक्टर-25 में 1000 गज का प्लॉट।

फतेहाबाद में आधा एकड़ जमीन (जिसकी घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की थी, उसे गज के बजाय एकड़ में आवंटित करने की मांग)।

करनाल के सेक्टर 32 में धर्मशाला के लिए भूखंड का आवंटन ।

विशेष रूप से मिट्टी के बर्तन बनाने वालों के लिए मिट्टी कला बोर्ड का गठन, जिसके लिए अलग से बजट और रियायती दरों पर कर्ज का प्रावधान हो।

मिट्टी कला बोर्ड के नाम पर पंचायती या अन्य श्रेणी की जमीनों का आवंटन ।

प्रदेश में सरकारी नौकरियों में, खासकर क्लास वन और टू की नौकरियों में ओबीसी समाज को 27% कोटा प्रदान करना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *