पंजाब विधानसभा के स्पेशल सेशन का आज तीसरा दिन है। इस दौरान सरकार बेअदबी पर कानून के ड्राफ्ट को आज विधानसभा में पेश कर सकती है। हालांकि, विधानसभा द्वारा जारी कार्यसूची में इसका जिक्र नहीं है। आज सेशन दोपहर दो बजे शुरू होगा।
सरकार ने शुक्रवार को सेशन की समय अवधि 15 जुलाई तक बढ़ा दी थी। आज सेशन के शुरू में प्रश्नकाल नहीं होगा, क्योंकि स्पीकर कुलतार सिंह संधवा पहले बता चुके हैं कि स्पेशल सेशन में प्रश्नकाल नहीं होता है। सेशन के शुरू में निर्दलीय विधायक इंद्र प्रताप सिंह निचले इलाकों में बाढ़ के खतरे को लेकर एक ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पेश करेंगे। फिर मंत्री पंजाब राज्य बीज निगम लिमिटेड की वर्ष 2017-18 से 2021-22 तक की एनुअल रिपोर्ट और पंजाब सार्वजनिक खरीद पारदर्शिता अधिनियम, 2019 की धारा 63 के तहत आवश्यक वित्त विभाग का आदेश भी पेश कर सकते हैं।