ब्राइडन कार्स ने सुंदर की मेहनत पर फेरा पानी, भारत के लिए मुश्किल बना 193 रन का टारगेट

लॉर्ड्स टेस्ट (Lord’s Test) में एक बार फिर तय हो गया कि हमें विनर मिलने वाला है. तीसरे दिन के खेल के बाद ड्रॉ की तरफ जाता दिख रहा तीसरा टेस्ट अब रोमांचक मोड़ पर आ गया है. एक तरफ टीम इंडिया के सामने 135 रनों का लक्ष्य है. वहीं, दूसरी ओर इंग्लैंड के सामने 6 विकेट. चौथे दिन के अंतिम सेशन में इंग्लैंड को 192 रन पर समेटकर टीम इंडिया ने लगभग काम कर दिया. हालांकि, इंग्लैंड ने पलटवार करते हुए 58 रन टीम इंडिया के 4 विकेट ले लिए. इसमें सबसे खतरनाक ब्राइडन कार्स (Brydon Carse) साबित हुए, जिन्होंने 2 विकेट चटकाए.

 

वहीं, बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को एक-एक सफलता मिली. टीम इंडिया ने जो विकेट गंवाए, उनमें टॉप ऑर्डर के तीन बैटर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), करुण नायर (Karun Nair), कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) और बतौर नाइट वाचमैन आए आकाश दीप (Akash Deep) का विकेट शामिल था. इससे पहले, टीम इंडिया की ओर से वॉश‍िंंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने शानदार बॉलिंग करते हुए 4 विकेट चटकाए थे. इससे इंग्ल‍िश टीम 192 रन पर ऑलआउट हो गई थी.

क्या टीम इंडिया ने गंवा दी बढ़त?

वॉशिंगटन सुंदर के शानदार स्पेल के बाद टीम इंडिया काफी खुश थी कि अब उन्हें 193 रन ही चेज करने होंगे. हालांकि, चौथा दिन जिस तरह खत्म हुआ उससे ये साफ हो गया कि बैटिंग यहां आसान नहीं होने वाली है. शुरुआत से ही मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, नीतीश रेड्डी और जसप्रीत बुमराह सबको खेलना काफी मुश्किल हो रहा था. यहां तक की वॉश‍िंगटन सुंदर तो आउट ऑफ सिलेबस आ गए. उनके शानदार स्पेल की बदौलत टीम इंडिया ने टेस्ट मैच में बढ़त बना ली थी. हालांकि, इंडियन टीम का टॉप ऑर्डर उसका खास लाभ नहीं उठा सका. इसमें कोई दो राय नहीं है कि ब्राइडन कार्स काफी खतरनाक दिख रहे थे, लेकिन यशस्वी जायसवाल ने बहुत ही साधारण गेंद पर अपना विकेट फेंक दिया.

 

कार्स ने कैसे बदला मैच?

193 रन के टारगेट को चेज करते हुए टीम इंडिया के सामने दो विकल्प थे. या तो आक्रामक रुख अपनाएं और कुछ रन जोड़ें या थोड़ा रक्षात्मक खेलते हुए दिन के अंतिम सेशन को निकालें. हालांकि, यशस्वी जायसवाल जब पहले ओवर में खाता नहीं खोल सके तो दूसरे ओवर में वो अपने इमोशन को कंट्रोल नहीं कर सके. पहली इनिंग में जोफ्रा आर्चर की शानदार बॉल पर आउट होने वाले यशस्वी ने दूसरी इनिंग में उनकी पहली बॉल पर ही चौका बटोरने की कोश‍िश में विकेटकीपर को आसान कैच थमा दिया. उनकी शॉर्ट बॉल पर पुल करने की कोश‍िश की. बॉल थोड़ी वाइड और उनसे दूर थी. नतीजा ये हुआ कि बॉल सीधी हवा में खड़ी हो गई. विकेटकीपर जेमी स्म‍िथ के लिए ये एक आसान कैच था.

इसके बाद करुण नायर और राहुल ने पारी को संभाल लिया था. वोक्स और आर्चर के पहले स्पेल को दोनों ने आसानी से निकाल दिया. हालांकि, ब्राइडन कार्स ने पवेलियन एंड से आकर स्लोप का जबरदस्त इस्तेमाल किया. उनकी बॉल स्लोप पर पड़कर बहुत तेजी से पैड पर आ रही थी. बॉल इतना स्विंग कर रही थी कि कंट्रोल करना मुश्किल लगा रहा था. नतीजा ये हुआ कि सिर्फ 4 ओवर के भीतर पहले उन्होंने करुण नायर को फंसाया, फिर कप्तान शुभमन गिल को पवेलियन की राह दिखा दी. उनके हर बॉल पर लग रहा था कि कुछ न कुछ हो रहा है. 12 रन के भीतर दो विकेट गंवाने के बाद टीम इंडिया ने बतौर नाइट वॉचमैन आकाश दीप को भेजा. हालांकि, दिन के खेल के अंतिम ओवर में बेन स्टोक्स ने उन्हें भी आउट कर इंग्लैंड को मैच में वापस ला दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *