Punjab: BSF की बड़ी कामयाबी, करोड़ों की हैरोइन और स्कॉर्पियो सहित 5 तस्कर दबोचे

भारत-पाक सीमा पर संयुक्त अभियान में सफलता

तरनतारन/अमृतसर:
भारत-पाकिस्तान सीमा के पास बी.एस.एफ. (BSF) और एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) को बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 5.5 किलो हैरोइन, स्कॉर्पियो गाड़ी, 2 पिस्तौल, 3 मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद किए गए।

कस्बा सुर सिंह से पकड़े गए 4 तस्कर

बी.एस.एफ. अधिकारियों के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर कस्बा सुर सिंह बाजार में छापेमारी की गई। इस दौरान सरकारी पी.ओ. वाहन में सवार 4 तस्करों को काबू किया गया।
तलाशी में उनके पास से 9 पैकेट हैरोइन (कुल 5 किलो 32 ग्राम), 2 मोटरसाइकिल, 4 मोबाइल फोन, 2 पिस्तौल और 1000 रुपए की भारतीय मुद्रा बरामद हुई।
गिरफ्तार आरोपियों में से कुछ गोइंदवाल साहिब और कुछ गांव सोहल के निवासी बताए जा रहे हैं। अब एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स यह जांच कर रही है कि यह खेप कहाँ से आई और किसके कहने पर मंगवाई गई थी।

झब्बाल क्षेत्र में एक और गिरफ्तारी

इसी दौरान, ANTF और BSF अमृतसर टीम ने झब्बाल इलाके के गांव मालूवाल में छापा मारकर एक मोटरसाइकिल सवार तस्कर को पकड़ा। उसके पास से आधा किलो हैरोइन और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ।

अन्य बरामदगी और ड्रोन जब्त

बी.एस.एफ. अधिकारियों ने जानकारी दी कि जिले के वान तारा सिंह गांव में खेतों से एक पिस्तौल के हिस्से भी बरामद किए गए हैं। इस मामले में खालड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
एक अन्य ऑपरेशन में, सीमावर्ती गांव रानियां से पाकिस्तानी मिनी-ड्रोन भी जब्त किया गया है।

तस्करी पर कड़ा शिकंजा

इस संयुक्त अभियान से साफ है कि BSF और ANTF पंजाब में ड्रग तस्करों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाए हुए हैं। हाल की बड़ी कार्रवाइयों से यह संदेश गया है कि सीमा पार से आने वाली ड्रग्स और हथियारों की सप्लाई पर अब आसानी से कामयाबी नहीं मिलेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *