तख्त श्री पटना साहिब को RDX से उड़ाने की धमकी, ईमेल से मचा हड़कंप – पुलिस अलर्ट

पटना/पंजाब डेस्क: सचखंड श्री दरबार साहिब को धमकी भरे ईमेल का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब तख्त श्री पटना साहिब को भी बम धमाके की धमकी मिली है। इस नए ईमेल ने सुरक्षा एजेंसियों और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की चिंता और बढ़ा दी है।

सूत्रों के मुताबिक, किसी अज्ञात व्यक्ति ने तख्त के आधिकारिक ईमेल पर संदेश भेजा, जिसमें दावा किया गया कि गुरुद्वारे के लंगर हॉल में 4 RDX रखे गए हैं। इतना ही नहीं, ईमेल में धमकी भरे शब्दों के साथ “पाकिस्तान जिंदाबाद” और “आईएसआई जिंदाबाद” जैसे नारे भी लिखे गए। ईमेल में यहां तक कहा गया कि विस्फोट से पहले वीवीआईपी और कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया जाए।

सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप

धमकी भरे मेल की जानकारी मिलते ही गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने तुरंत इसकी सूचना पटना एसएसपी को दी। इसके बाद पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचे और पूरे परिसर की गहन तलाशी ली। जांच के दौरान कोई भी विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई, जिससे अधिकारियों और प्रबंधन ने राहत की सांस ली।

threat to blow up takht shri patna sahib with rdx

जांच जारी

फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह धमकी भरा ईमेल किसने और कहां से भेजा है। साइबर सेल की मदद से ईमेल की लोकेशन और भेजने वाले की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

इस घटना ने एक बार फिर से धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं और प्रशासन अब और भी कड़े इंतज़ाम करने पर विचार कर रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *