पंजाब के गुरदासपुर में सनसनी: घर में घुसकर सो रहे दो बच्चों का अपहरण, CCTV फुटेज वायरल

गुरदासपुर: पंजाब से बड़ी खबर सामने आई है। गुरदासपुर के साधूचक्क गांव में सुबह-सुबह हुई एक वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। यहां एक पिता ने अपने करीब 15 हथियारबंद साथियों के साथ घर में घुसकर अपने दो छोटे बच्चों का जबरन अपहरण कर लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

विवादों में घिरा परिवार

पीड़िता दिलप्रीत कौर और उसकी मां ने बताया कि दिलप्रीत का पति मनदीप सिंह औलख से पिछले दो सालों से अनबन चल रही है। दोनों के बीच तलाक का केस कोर्ट में विचाराधीन है। इसी कारण दिलप्रीत अपने मायके साधूचक्क में रह रही थी।

हथियारबंद लोगों के साथ आया आरोपी

शिकायतकर्ताओं के अनुसार, सुबह करीब 6:30 बजे मनदीप सिंह अपने साथ लगभग 15 हथियारबंद लोगों को लेकर ससुराल पहुंचा। गेट फांदकर अंदर घुसने के बाद उसने घर में तोड़फोड़ की और अपने 7 साल और 3 साल के बच्चों को जबरन उठा ले गया।

CCTV फुटेज से खुलासा

घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें बच्चों के रोने की आवाजें साफ सुनी जा सकती हैं। दिलप्रीत कौर ने आरोप लगाया है कि मनदीप सिंह और उसका परिवार लंबे समय से उसके साथ मारपीट करता था।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की शिकायत 112 हेल्पलाइन पर की गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। सदर गुरदासपुर थाने के एसएचओ अमनदीप सिंह ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने मीडिया के सामने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *