चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा के सत्र में शुक्रवार को जोरदार हंगामा देखने को मिला। सत्ता पक्ष के विधायकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। सदन में लगातार “मोदी जी जुमले बंद करो” जैसे नारे गूंजते रहे।
1600 करोड़ राहत पैकेज पर बवाल
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने सदन में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के लिए 1600 करोड़ रुपये का राहत पैकेज घोषित किया था, लेकिन अब तक राज्य को एक भी रुपया जारी नहीं किया गया।
केंद्र सरकार पर आरोप, कार्यवाही स्थगित
राहत पैकेज को लेकर नाराज़ सत्ताधारी दल के विधायकों ने सदन में जोरदार नारेबाज़ी की और केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। स्थिति बिगड़ने पर विधानसभा की कार्यवाही को करीब 20 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा।