गुरदासपुर में सनसनी: बाप ने साथियों संग खुद कर लिया अपने बेटों का अपहरण, पुलिस ने दर्ज किया केस

पंजाब के गुरदासपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पत्नी से अनबन के चलते एक बाप ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने ही दो छोटे बेटों का जबरदस्ती अपहरण कर लिया। गुरदासपुर सदर पुलिस ने आरोपी बाप सहित अन्य आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है और बच्चों की तलाश शुरू कर दी गई है।

वायरल वीडियो से खुला मामला

पुलिस अधीक्षक मुख्यालय युगराज सिंह ने बताया कि बीते दिन एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ लोग गुरदासपुर के गांव साधुचक्क में एक महिला के घर की दीवार फांदकर घुसते और उसके दो बेटों को जबरदस्ती ले जाते दिखाई दे रहे थे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पीड़िता दिलप्रीत कौर से संपर्क किया और मामले की जांच शुरू की।

पीड़िता ने बताई आपबीती

दिलप्रीत कौर ने बताया कि उसकी शादी 19 फरवरी 2017 को मनदीप सिंह औलख निवासी नवां पिंड फतेहपुर (जिला तरनतारन) से हुई थी। लेकिन ससुराल परिवार और पति द्वारा लगातार तंग करने पर वह अपने मायके गांव साधुचक्क में दो बेटों अंगदपाल सिंह (7) और फतेह सिंह (3) के साथ रहने लगी।

उसने बताया कि गत दिवस सुबह करीब 6 बजे उसका पति मनदीप सिंह अपने साथियों बलजीत सिंह, मिन्टू, गुरजंत सिंह, इन्द्रजीत सिंह, दीशा सिंह और अन्य 6–7 अज्ञात लोगों के साथ वाहनों में आया। सभी आरोपी दीवार फांदकर घर में घुसे और उससे, उसकी मां तथा भाई से धक्का-मुक्की कर बच्चों को जबरदस्ती अपने साथ ले गए।

पुलिस ने की कार्रवाई

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी मनदीप सिंह और उसके साथियों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को पकड़ने और बच्चों को सुरक्षित बरामद करने के लिए छापेमारी की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *