अकाली दल को बड़ा झटका: सीनियर नेता जगदीप सिंह चीमा ने छोड़ी पार्टी, BJP में हुए शामिल

पंजाब की राजनीति में एक बार फिर बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। शिरोमणि अकाली दल को बड़ा झटका देते हुए उसके सीनियर नेता जगदीप सिंह चीमा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया है।

जानकारी के अनुसार, आज ही जगदीप सिंह चीमा को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भाजपा में शामिल करवाया। इस मौके पर भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा और केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू भी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि जगदीप सिंह चीमा का परिवार लंबे समय से शिरोमणि अकाली दल से जुड़ा रहा है। उनकी चार पीढ़ियां अकाली दल से संबंध रखती रही हैं। उनके पिता रणधीर सिंह चीमा तीन बार पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं।

राजनीतिक हलकों में माना जा रहा है कि चीमा का BJP में शामिल होना आगामी पंजाब विधानसभा चुनावों से पहले राज्य की राजनीति में नए समीकरण पैदा कर सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *