भ्रष्टाचार मामले में बड़ा अपडेट — सीबीआई ने अदालत से मांगा था रिमांड, विजिलेंस ने जताई आपत्ति
चंडीगढ़/रूपनगर :पंजाब में भ्रष्टाचार के एक बड़े मामले में निलंबित डी.आई.जी. हरचरण सिंह भुल्लर को शनिवार को सी.बी.आई. की विशेष अदालत, चंडीगढ़ में पेश किया गया।
अदालत ने सुनवाई के बाद सी.बी.आई. को भुल्लर का 5 दिन का रिमांड दे दिया है।
सीबीआई की रिमांड अर्जी पर हुई सुनवाई
जानकारी के अनुसार, सी.बी.आई. ने भुल्लर को रिमांड पर लेने के लिए पहले ही अर्जी दाखिल कर दी थी।
अदालत में पेशी के दौरान सी.बी.आई. की ओर से दलील दी गई कि रिमांड अवधि के दौरान उनसे पूछताछ कर अहम सबूत और दस्तावेज जुटाने की ज़रूरत है।
अदालत ने दलीलें सुनने के बाद यह रिमांड मंज़ूर कर ली।
विजिलेंस विभाग भी चाहता था हिरासत
दूसरी ओर, विजिलेंस ब्यूरो ने भी भुल्लर को आय से अधिक संपत्ति के मामले में प्रोडक्शन वारंट पर हिरासत में लेने की मांग की थी।
हालांकि, सीबीआई ने इस पर आपत्ति जताई, यह कहते हुए कि अभी रिमांड अवधि में पूछताछ चल रही है।
विजिलेंस ने इस संबंध में मोहाली अदालत में याचिका दायर की है, जिस पर अब सोमवार को सुनवाई होगी।
भ्रष्टाचार मामले में बढ़ी सख्ती
सूत्रों के अनुसार, यह पूरा मामला रिश्वतखोरी और पद के दुरुपयोग से जुड़ा है, जिसकी जांच पिछले कुछ महीनों से चल रही है।
सी.बी.आई. का दावा है कि निलंबित डी.आई.जी. से कई अहम खुलासे होने की संभावना है, जिससे मामले के अन्य पहलुओं पर भी रोशनी पड़ सकती है।

