डॉ. बलजीत कौर का ऐलान — विधानसभा सत्र के बाद सभी महिलाओं को मिलेगी 1000 रुपये प्रतिमाह सहायता
चंडीगढ़/जालंधर :पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि राज्य की सभी महिलाओं को बिना किसी भेदभाव के 1000 रुपये प्रति माह की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि यह योजना आगामी विधानसभा सत्र के बाद लागू की जाएगी।
हरियाणा की ‘लाडो लक्ष्मी’ योजना पर उठाए सवाल
डॉ. बलजीत कौर हरियाणा सरकार की ‘लाडो लक्ष्मी’ योजना पर प्रतिक्रिया दे रही थीं।
उन्होंने कहा कि यह योजना महिलाओं के साथ “बहुत बड़ा धोखा” साबित हुई है, क्योंकि हरियाणा की 1.40 करोड़ महिला आबादी में से केवल 5 लाख महिलाओं (3.73%) को ही पहली किस्त जारी की गई है।
उन्होंने कहा कि 96% महिलाएं इस योजना से बाहर रह गईं, जो भेदभावपूर्ण नीति का उदाहरण है और महिला सशक्तिकरण की भावना के विरुद्ध है।
कड़ी शर्तों पर जताई आपत्ति
डॉ. कौर ने कहा कि हरियाणा सरकार ने ऐसी कठोर शर्तें रखीं कि अधिकतर महिलाएं अपने आप ही योजना के दायरे से बाहर हो गईं।
इन शर्तों में शामिल हैं:
- वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम होना,
- महिला की उम्र 23 वर्ष से अधिक होना,
- महिला का पति किसी दूसरे राज्य से होना,
- या घर में पहले से पेंशन प्राप्त करने वाला सदस्य होना।
उन्होंने कहा कि इन शर्तों के कारण गरीब परिवारों की लड़कियां, नवविवाहित महिलाएं, विधवाएं और कॉलेज जाने वाली छात्राएं योजना से पूरी तरह वंचित रह गई हैं।
पंजाब की महिलाओं के लिए बड़ी सौगात
मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता के लिए यह योजना शुरू करने जा रही है।
उन्होंने कहा —
“यह पहल पंजाब की हर महिला के सम्मान, समान अवसर और आत्मनिर्भरता की दिशा में ऐतिहासिक कदम साबित होगी।”

