श्री मुक्तसर साहिब : पंजाब पावरकॉम (PSPCL) ने अब बकाया बिजली बिल वाले उपभोक्ताओं पर सख्त रुख अपनाते हुए नई चेतावनी जारी की है। विभाग ने साफ कहा है कि अगर उपभोक्ता समय पर अपने बिजली बिल जमा नहीं करवाते, तो उनके मीटर कनेक्शन काट दिए जाएंगे।
विभाग ने जारी की सख्त हिदायतें
पीएसपीसीएल सिटी सब-डिवीजन, श्री मुक्तसर साहिब की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि सभी उपभोक्ता अपने बकाया बिल जल्द से जल्द या तो ऑफिस के कैश काउंटर पर या ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से जमा करवाएं।
विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर निर्धारित समय में भुगतान नहीं किया गया, तो बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई बिना किसी पूर्व सूचना के की जाएगी और इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी उपभोक्ता की खुद की होगी।
लोगों से समय पर बिल भुगतान की अपील
अधिकारियों ने कहा कि समय पर बिल जमा करवाने से न सिर्फ उपभोक्ता को परेशानी से बचाया जा सकता है, बल्कि राज्य के बिजली ढांचे को सुचारू रूप से चलाने में भी मदद मिलती है।

