जीरकपुर: पंजाब पुलिस की वीआईपी एस्कॉर्ट जीप द्वारा सेना की उत्तरी कमान के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल डी.एस. हुड्डा की कार को टक्कर मारने का मामला सामने आने के बाद पंजाब पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। यह घटना जीरकपुर फ्लाईओवर पर दोपहर लगभग 4 बजे हुई, जब हुड्डा अपनी पत्नी के साथ अंबाला रोड की ओर जा रहे थे।
घटना की जानकारी लेफ्टिनेंट जनरल डी.एस. हुड्डा ने खुद ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर साझा की। उन्होंने लिखा कि पंजाब पुलिस की एस्कॉर्ट जीप ने उनकी कार को जिस तरह टक्कर मारी, वह जानबूझकर की गई प्रतीत होती है। हुड्डा ने इसे पुलिस की गैर-जिम्मेदाराना हरकत बताते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था संभालने वाले जब ऐसा व्यवहार करते हैं, तो पूरे विभाग की छवि खराब होती है।
उन्होंने इस घटना का संज्ञान मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव को भी दिलाया।
डीजीपी गौरव यादव ने हुड्डा की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए खेद जताया और कहा कि ऐसी हरकत बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस मामले पर उन्होंने स्पेशल डीजीपी ट्रैफिक ए.एस. राय से तुरंत चर्चा की है और संबंधित गाड़ियों व पुलिसकर्मियों की पहचान के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं।
डीजीपी ने आश्वासन दिया कि घटना की गंभीर जांच होगी और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


