पाकिस्तान गई सरबजीत कौर का मामला सुलझा—लापता नहीं, नाम बदलकर नूर हुसैन बनीं और किया निकाह
Punjabi Doordarshan News
Edited By Urmila | Updated: 15 Nov, 2025 | 10:37 AM
अमृतसर (आर. गिल): श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर पाकिस्तान गई पंजाब के कपूरथला जिले की महिला सरबजीत कौर के लापता होने का मामला आखिरकार सुलझ गया है। शुरुआती रिपोर्ट्स में बताया गया था कि वह तीर्थयात्रा के दौरान रहस्यमय तरीके से गायब हो गई है, लेकिन अब जांच ने पूरा घटनाक्रम स्पष्ट कर दिया है।
लापता नहीं, पाकिस्तान में किया निकाह—बदला नाम
जांच में सामने आया कि सरबजीत कौर लापता नहीं थी, बल्कि उसने पाकिस्तान में निकाह कर लिया है। इसके साथ ही उसने अपना नाम बदलकर नूर हुसैन रख लिया है।
यह जानकारी सामने आने के बाद मामला एकदम नए मोड़ पर पहुंच गया है।
4 नवंबर को गई थी 1,932 तीर्थयात्रियों के जत्थे के साथ
सरबजीत कौर 4 नवंबर को 1,932 सिख श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ अटारी सीमा से पाकिस्तान रवाना हुई थी।
लेकिन वह वापस आने वाले जत्थे का हिस्सा नहीं थी, जिसके बाद उसके गायब होने की आशंका जताई गई और भारतीय एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं।
इमीग्रेशन फॉर्म ने बढ़ाया संदेह
जांच एजेंसियों को तब संदेह हुआ जब
- उसके इमीग्रेशन फॉर्म में राष्ट्रीयता
- और पासपोर्ट नंबर
खाली पाए गए।
यही जानकारी पूरे मामले को संदिग्ध बना रही थी और इसे आधार बनाकर भारतीय अधिकारियों ने पाकिस्तान से संपर्क किया।
अब पुष्टि: पाकिस्तान में ही रह रही है सरबजीत उर्फ नूर
ताजा रिपोर्ट्स में यह साफ हो गया है कि सरबजीत कौर पाकिस्तान में ही रह रही है और उसने वहां निकाह करने का फैसला अपने स्तर पर लिया है।
इस खुलासे के बाद
- भारतीय एजेंसियों
- तीर्थयात्रा प्रबंधन
- और परिवार से जुड़े कई सवाल
अब चर्चा में हैं।

