मां चिंतपूर्णी महोत्सव में बब्बू मान के गानों पर विवाद, हिंदू संगठनों ने की सख्त कार्रवाई की मांग

“मां चिंतपूर्णी महोत्सव में बब्बू मान के गानों पर विवाद, हिंदू संगठनों ने की सख्त कार्रवाई की मांग”


Punjabi Doordarshan News Report

पंजाब डेस्क। हिमाचल प्रदेश के ऊना में आयोजित मां चिंतपूर्णी महोत्सव को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। लुधियाना के कुछ हिंदू संगठनों ने पंजाबी सिंगर बब्बू मान के प्रदर्शन पर गंभीर आपत्तियां जताते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। संगठनों का आरोप है कि सरकारी स्तर पर आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम के दौरान ऐसे गीत प्रस्तुत किए गए, जो माहौल के अनुरूप नहीं थे और श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहुँचा सकते थे।

आरोपों के अनुसार, कार्यक्रम में माता चिंतपूर्णी से लाई गई ज्योति और धार्मिक मंच की व्यवस्था मौजूद थी, लेकिन इसके बावजूद बब्बू मान ने ऐसे गाने गाए जिनमें अभद्रता, शराब और हथियारों का उल्लेख था। संगठनों ने कहा कि धार्मिक मंच पर ऐसे गीतों का प्रस्तुत होना “असम्मानजनक” है।

संगठनों ने यह भी दावा किया कि 15 और 16 नवंबर को हुए इस आयोजन में भजन या धार्मिक गीतों की जगह ऐसे गाने चलाए गए जो भक्तिमय माहौल से मेल नहीं खाते। वहीं, मंच पर महिलाओं को इन गीतों पर नचाए जाने को भी उन्होंने अनुचित और अस्वीकार्य बताया।

इन संगठनों ने कलाकार और कार्यक्रम आयोजकों—दोनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए स्पष्ट किया है कि धार्मिक कार्यक्रमों की गरिमा और मर्यादा से समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा।

घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से प्रतिकृतियों का इंतज़ार किया जा रहा है, जबकि सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे ने बहस छेड़ दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *