YouTube ने SGPC का YouTube चैनल किया सस्पेंड, हरिमंदिर साहिब की लाइव गुरबाणी एक सप्ताह तक बंद
Punjabi Doordarshan | Punjab
Edited By: Rishab Chawla | Updated: 20 Nov, 2025 – 08:39 PM
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के आधिकारिक YouTube चैनल को प्लेटफॉर्म नीतियों का उल्लंघन करने पर एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई उस समय हुई, जब 19 नवंबर की शाम श्री हरिमंदिर साहिब से होने वाले दैनिक गुरबाणी पाठ का सीधा प्रसारण चल रहा था।
पुराने वीडियो पर स्ट्राइक, 7 दिन तक रोक
सूत्रों के अनुसार, YouTube ने SGPC के एक पुराने वीडियो को अपनी नीति के विरुद्ध मानते हुए चैनल पर स्ट्राइक लगाई। इसके चलते SGPC अगले सात दिनों तक न तो नया कंटेंट अपलोड कर सकेगी और न ही लाइव स्ट्रीमिंग कर पाएगी।
इसका मतलब यह है कि आने वाले पूरे सप्ताह श्री हरिमंदिर साहिब की लाइव गुरबाणी YouTube पर उपलब्ध नहीं होगी, जिससे देश–विदेश में लाखों श्रद्धालुओं को भारी निराशा हुई है।
SGPC ने कही “अचानक और दुर्भाग्यपूर्ण” कार्रवाई
SGPC ने YouTube के इस कदम को अचानक, असमय और दुर्भाग्यपूर्ण बताया। SGPC ने कहा कि उनके चैनल के माध्यम से दुनियाभर के करोड़ों श्रद्धालु हर दिन घर बैठे गुरबाणी के दर्शन और श्रवण करते थे, लेकिन अब यह सेवा बाधित हो गई है।
कमेटी ने उम्मीद जताई कि YouTube जल्द ही चैनल को पुनः बहाल करेगा, ताकि वैश्विक संगत तक गुरबाणी का प्रसारण लगातार जारी रह सके।

