Punjab Government Action: रूपनगर के PCS अधिकारी गुरविंदर सिंह चोहल सस्पेंड, शहीदी समागम में लापरवाही का आरोप

पंजाब सरकार का बड़ा एक्शन: रूपनगर के PCS अधिकारी गुरविंदर सिंह चोहल सस्पेंड, शहीदी समागम में लापरवाही का आरोप

Punjabi Doordarshan | Punjab
Edited By: Rishab Chawla| Updated: 21 Nov, 2025 – 10:22 AM

पंजाब सरकार इस समय एक्शन मोड में है। रूपनगर के PCS अधिकारी और आरटीओ गुरविंदर सिंह चोहल के खिलाफ सख़्त कार्रवाई करते हुए उन्हें तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

लाइट एंड साउंड शो के लिए बसें उपलब्ध कराने में लापरवाही

सूत्रों के अनुसार, श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के शहीदी समागम के दौरान आयोजित लाइट एंड साउंड शो प्रोग्राम के लिए गांवों से लोगों को लाने हेतु बसों की व्यवस्था में गंभीर लापरवाही बरती गई थी। इसी आधार पर सरकार ने कार्रवाई करते हुए आरटीओ को निलंबित किया है।

नियम 4(1)(a) के तहत निलंबन

पंजाब सरकार ने आरटीओ गुरविंदर सिंह चोहल को पंजाब सिविल सेवा (दंड एवं अपील) नियम 1970 के नियम 4(1)(a) के तहत सस्पेंड किया है।

जारी आदेश में यह भी उल्लेख है कि—

  • निलंबन अवधि के दौरान अधिकारी को पंजाब सिविल सेवा नियमावली सिलसिला-1, भाग-1, नियम 7.2 के तहत सस्पेंशन भत्ता दिया जाएगा।
  • इस अवधि में अधिकारी का मुख्यालय चंडीगढ़ निर्धारित किया गया है।
  • अधिकारी को संबंधित प्राधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना मुख्यालय से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।
  • आदेश तुरंत प्रभाव से लागू माने जाएंगे।

सरकार का संदेश—लापरवाही बर्दाश्त नहीं

सरकार की इस कार्रवाई को प्रशासनिक सख्ती और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में ऐसे मामलों पर और भी सख्त रुख अपनाया जा सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *