श्री आनंदपुर साहिब में चारों दिशाओं से पहुंचे नगर कीर्तन, राज्य सरकार ने की बड़ी तैयारियां पूरी

श्री आनंदपुर साहिब में नगर कीर्तन होंगे सम्पन्न, सरकार ने की सभी तैयारियां पूरी

Punjabi Doordarshan | Chandigarh
Edited By: Rishab Chawla | Updated: 21 Nov, 2025 –10:23 PM

शिक्षा तथा सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि चारों दिशाओं से निकाले गए भव्य नगर कीर्तन 22 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब पहुँचेंगे। श्रीनगर, गुरदासपुर, फरीदकोट और तलवंडी साबो से आ रहे सभी नगर कीर्तनों का संगतों द्वारा विशेष स्वागत किया जाएगा। कुल मिलाकर इन यात्राओं की लंबाई 1563 किमी बनती है।

समागमों के लिए राज्य सरकार की विशेष तैयारियाँ

पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने बताया कि नौवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित 23 से 25 नवंबर तक होने वाले समागमों के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में सभी व्यवस्थाएँ पूरी कर ली गई हैं।

प्रदेश के 23 जिलों में लाइट एंड साउंड शो व कीर्तन दरबार आयोजित किए जा चुके हैं।

23 से 25 नवंबर: समागमों का विस्तृत कार्यक्रम

📅 23 नवंबर

  • बाबा बुड्ढा दल छावनी नज़दीक गुरुद्वारा साहिब में श्री अखंड पाठ साहिब का आरंभ
  • मुख्यमंत्री द्वारा विरासत-ए-खालसा में विशेष प्रदर्शनी का उद्घाटन
  • मुख्य पंडाल में सर्वधर्म सम्मेलन

📅 24 नवंबर

  • कीरतपुर साहिब से भाई जैता की यादगार तक सीस भेंट नगर कीर्तन
  • श्री आनंदपुर साहिब में हेरिटेज वॉक
  • भाई जैता जी की यादगार पर विधानसभा का विशेष सत्र
  • चरण गंगा स्टेडियम में – गतका, टेंट पेगिंग, ढाल-तलवार मुकाबले, सिमरन, शस्त्र दर्शन
  • विरासत-ए-खालसा में 23–29 नवंबर तक रोजाना ड्रोन शो

📅 25 नवंबर

  • श्री अखंड पाठ साहिब के भोग
  • बाबा बुड्ढा दल छावनी में सरबत दा भला एकत्रता समागम

संगतों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएँ

संगत की भारी आमद को देखते हुए व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं—

परिवहन एवं शटल सेवाएँ

  • 500 ई-रिक्शा
  • 150 मिनी बसें
  • 25 फोर्स अर्बनिया
  • 15 कारें
  • 20 टाटा ऐस वाहन
  • बुजुर्ग व दिव्यांग संगत के लिए 10 गोल्फ कार्ट
  • पार्किंग जोन से मुख्य स्थानों तक शटल सेवा

पार्किंग और सुरक्षा

  • सभी पार्किंग स्थल सीसीटीवी, रोशनी, बैरिकेडिंग और मोबाइल टॉयलेट से लैस
  • मुख्य कंट्रोल सेंटर से पूरे सिस्टम की लाइव मॉनिटरिंग
  • रास्ते भर वॉलंटियर और साइनेज मार्गदर्शन के लिए तैनात

टेंट सिटी में 10,000 संगत की व्यवस्था

रूपनगर प्रशासन ने दो बड़े टेंट सिटी बनाईं—

  • चक्क नानकी निवास टेंट सिटी
  • भाई मती दास निवास टेंट सिटी

इनमें कुल 10,000 संगत के ठहरने की व्यवस्था की गई है।

मेडिकल और सुरक्षा प्रबंध

  • 24×7 मेडिकल सुविधा और एम्बुलेंस तैनात
  • 8,000 से अधिक पुलिस कर्मी सुरक्षा संभालेंगे
  • वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निरंतर निगरानी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *