फिरोजपुर में सस्पेंड ADC व नगर निगम कमिश्नर चारुमिता पर विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, भ्रष्टाचार केस दर्ज
Punjabi Doordarshan News Report
फिरोजपुर: मोगा की सस्पेंड एडीसी और नगर निगम कमिश्नर चारुमिता की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। विजिलेंस ब्यूरो ने भूमि अधिग्रहण में गड़बड़ी के गंभीर आरोपों के चलते उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, धर्मकोट से बहादुरवाला तक नेशनल हाईवे निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया के दौरान 3.7 करोड़ रुपये के मुआवजे के लेन-देन में भारी गड़बड़ी सामने आई। विजिलेंस विभाग ने जांच पूरी करने के बाद चारुमिता के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी, जिसके आधार पर अब उन्हें आरोपित किया गया है।
गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने 6 नवंबर को चारुमिता को उनके पद से निलंबित कर दिया था और उनका हेडक्वार्टर चंडीगढ़ निर्धारित किया गया। निलंबन के बाद उन्हें संबंधित प्राधिकरण की अनुमति के बिना चंडीगढ़ से बाहर जाने की इजाज़त नहीं है।
विजिलेंस की यह कार्रवाई पंजाब में प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ बढ़ती सख्ती को दर्शाती है और भ्रष्टाचार के विरुद्ध सरकार की गंभीरता को सामने लाती है। फिलहाल मामले की गहराई से जांच जारी है और आगे कई और खुलासे होने की संभावना है।
Punjabi Doordarshan आपको इस मामले से जुड़े हर अपडेट से रूबरू कराता रहेगा।

