फिरोजपुर में PRTC बस पर गोलियां बरसाई, 30 यात्री बाल-बाल बचे—तीन बाइक सवार हमलावर फरार
फिरोजपुर: मंगलवार शाम फिरोजपुर में उस समय दहशत फैल गई जब पंजाब रोडवेज़ ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (PRTC) की एक चलती बस पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। बस फाजिल्का जा रही थी और उस समय इसमें 25 से 30 यात्री सवार थे। अचानक हुई गोलीबारी ने बस के अंदर अफरा-तफरी मचा दी और यात्री दहशत में चीखने लगे।
बाइक सवार हमलावरों ने बस के सामने आकर चलाई गोलियां
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस अपने निर्धारित मार्ग पर थी कि तभी तीन युवक एक ही बाइक पर आए और बस को ओवरटेक कर सामने आ गए। इसके बाद बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग शुरू कर दी। गोलियां बस के आगे और साइड के हिस्सों पर लगीं, जिससे शीशे पूरी तरह चटक गए।
फायरिंग के दौरान बस में मौजूद यात्री अपनी सीटों के नीचे छिपकर जान बचाने की कोशिश करते रहे। बस में मौजूद लोगों का कहना है कि हमलावर कुछ ही सेकंड में गोलियां चलाकर फरार हो गए।
यात्रियों की जान बची—वरना बड़ा हादसा हो सकता था
गनीमत रही कि किसी भी यात्री को गोली नहीं लगी, अन्यथा यह हमला बेहद भयावह रूप ले सकता था। बस के शीशों पर दिख रहे गोलियों के निशान घटना की गंभीरता को स्पष्ट करते हैं।
हमलावर फरार, पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमला किसी गैंगवार का हिस्सा था या फिर किसी और उद्देश्य से किया गया।
पीआरटीसी प्रशासन ने भी घटना पर चिंता जताई है और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

