धर्मेंद्र की याद में देओल परिवार का भावुक ऐलान, खंडाला फार्महाउस में फैंस के लिए खुले रहेंगे दरवाज़े

धर्मेंद्र की याद में देओल परिवार का बड़ा ऐलान, फैंस को भी दिया खास निमंत्रण

Punjabi Doordarshan | Edited By Rishab Chawla | Updated: 06 Dec, 2025

हिंदी सिनेमा के महानायक और ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र का हाल ही में 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। उनका 90वां जन्मदिन 8 दिसंबर को मनाया जाना था। इस भावुक मौके पर देओल परिवार ने उन्हें बेहद खास तरीके से याद करने का निर्णय लिया है।

खंडाला फार्महाउस में होगा श्रद्धांजलि समारोह

सनी देओल और बॉबी देओल ने यह तय किया है कि धर्मेंद्र की याद और उनकी विरासत को सम्मानित करने के लिए उनका जन्मदिन खंडाला स्थित पारिवारिक फार्महाउस में मनाया जाएगा। यह आयोजन पूरी तरह शांत, सरल और भावनात्मक श्रद्धांजलि समारोह होगा, किसी बड़े जश्न की तरह नहीं।

फैंस को खुला निमंत्रण

इस कार्यक्रम की सबसे खास बात यह है कि देओल परिवार ने इसे धर्मेंद्र से प्यार करने वाले सभी लोगों के लिए खोल दिया है।

  • फैंस को शामिल होने के लिए किसी पास या रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होगी।
  • फार्महाउस के दरवाज़े दोपहर 12:30 बजे से खुले रहेंगे।
  • लोणावला से फार्महाउस तक आने-जाने के लिए बसों की विशेष व्यवस्था भी की गई है।
  • कार्यक्रम में मीडिया को भी प्रवेश दिया जाएगा।

यह अवसर उन प्रशंसकों के लिए खास होगा जो अपने प्रिय सितारे को अंतिम सम्मान देना चाहते हैं और देओल परिवार के साथ इस भावुक पल को साझा करना चाहते हैं।

धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ने से लेकर अंतिम विदाई तक

धर्मेंद्र पिछले कुछ समय से उम्रजनित स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे।

  • 10 नवंबर को सांस लेने में दिक्कत के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती किया गया।
  • वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखने के बाद हालत में सुधार हुआ और 12 नवंबर को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।
  • लेकिन 24 नवंबर को उन्होंने अंतिम सांस ली, जिससे फिल्म जगत और उनके चाहने वालों में गहरा शोक फैल गया।

मुंबई के विले पार्ले श्मशान में उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां फ़िल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियों ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी। इसके बाद करण देओल ने परिवार के साथ हरिद्वार में उनकी अस्थियों का गंगा में विसर्जन किया।

धर्मेंद्र की याद में आयोजित यह श्रद्धांजलि समारोह उनके 90वें जन्मदिन को समर्पित एक भावुक और शांति पूर्ण आयोजन होगा, जिसमें देओल परिवार और उनके फैंस मिलकर अपने प्रिय अभिनेता को याद करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *