CM मान से मिली ‘कोरियन पंजाबन’; 18 साल से शुद्ध पंजाबी बोलकर किया सभी को हैरान
Punjabi Doordarshan | Updated: 07 Dec, 2025 | Edited By Rishab Chawla
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अपने 10-दिवसीय विदेश दौरे के दौरान दक्षिण कोरिया पहुंचे, जहां वे पंजाब में निवेश बढ़ाने के उद्देश्य से कई औद्योगिक बैठकों में शामिल हो रहे हैं। सियोल में उनकी मुलाकात भारत के राजदूत गौरंगलाल दास से हुई। इसी दौरान सोशल मीडिया पर चर्चा में रहने वाली ‘कोरियन पंजाबन’ रिंजी किम उर्फ सिमरन कौर भी सुर्खियों में आ गईं।
सिमरन कौर ने मुख्यमंत्री मान से पूरी बातचीत शुद्ध पंजाबी में की, जिससे वहां मौजूद लोगों को हैरानी हुई। उन्होंने बताया कि उनकी शादी को 18 साल हो चुके हैं और उन्हें पंजाबी बोलना उनके ससुराल वालों ने सिखाया। उन्होंने कहा कि वह वर्षों से पंजाबी जीवन-शैली को अपनाए हुए हैं, इसलिए उनकी पंजाबी बोली बिल्कुल देसी और शुद्ध है।
सिमरन कौर और उनके पति सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं और विदेश में पंजाबी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए जाने जाते हैं। उनका यूट्यूब चैनल पंजाबी परिवार में जीवन और दैनंदिन अनुभवों पर आधारित है, जिसे लोग खूब पसंद करते हैं।
मुख्यमंत्री भगवंत मान इस दौरे में दक्षिण कोरिया और पंजाब के बीच निवेश को लेकर कई अहम बैठकें कर रहे हैं। वे उद्योगपतियों को पंजाब में मौजूद कारोबारी अवसरों के बारे में बता रहे हैं। उनके साथ इस दौरे पर उद्योगपति संजीव गुप्ता, मुख्य सचिव K.A.P. सिन्हा और निवेश प्रमोशन टीम भी मौजूद है।
पंजाब सरकार मार्च में प्रोग्रेसिव पंजाब बिजनेस समिट आयोजित करने जा रही है, जिसके लिए कई देश-विदेश की कंपनियों को निमंत्रण भेजा गया है। हाल ही में जापान रोड शो में भी कई कंपनियों ने पंजाब में निवेश करने की इच्छा जताई थी। सरकार के अनुसार अब तक 1.4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश सुनिश्चित हो चुका है।
मुख्यमंत्री मान का कहना है कि पंजाब को वैश्विक उद्योगों का पसंदीदा गंतव्य बनाने के लिए स्थिर नीतियों और तेज़ फैसलों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

