1.5 करोड़ की लॉटरी जीतने वाला लापता, सादिक में विजेता की तलाश तेज
Punjabi Doordarshan | Updated: 07 Dec, 2025 | Edited By Rishab Chawla
सादिक: पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही लॉटरी योजना में 1.5 करोड़ रुपये का पहला इनाम तो लग गया, लेकिन हैरानी की बात यह है कि लॉटरी जीतने वाला व्यक्ति अब तक लापता है। सादिक के राजू लॉटरी स्टॉल से खरीदा गया यह टिकट प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार, पंजाब स्टेट डियर लॉटरी 200 मंथली लॉटरी का रिजल्ट घोषित हुआ तो लॉटरी विक्रेता राजू संगराहुर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, क्योंकि पहली बार उनके स्टॉल से इतना बड़ा इनाम निकला था। लेकिन इनाम जीतने वाला व्यक्ति अब तक सामने नहीं आया है।
राजू संगराहुर ने बताया कि वे लगातार विजेता की तलाश कर रहे हैं। उन्होंने कई ऐसे लोगों के घर जाकर पूछताछ की है, जो अक्सर उनसे टिकट खरीदते हैं, लेकिन अब तक उस व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है।
लॉटरी विक्रेता के अनुसार, टिकट खरीदने वाला व्यक्ति उस दिन भीड़ में आया था और उसे पहचान पाना अब मुश्किल हो रहा है। फिलहाल इलाके में चर्चा यह भी है कि कहीं विजेता अपना इनाम सुरक्षित रहने के लिए छुपा तो नहीं रहा।
लॉटरी विभाग और स्थानीय लोग भी उत्सुकता से विजेता का इंतज़ार कर रहे हैं, लेकिन उसकी तलाश जारी है। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि 1.5 करोड़ का हकदार आखिर कब सामने आएगा।

