मान सरकार का प्रोजेक्ट हिफाजत, पंजाब की हर बेटी को मिलेगी 24 घंटे सुरक्षा
पंजाब डेस्क | पंजाबी दूरदर्शन
पंजाब की बेटियों और महिलाओं के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार ने महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से ‘प्रोजेक्ट हिफाजत’ की शुरुआत की है। इस प्रोजेक्ट के तहत राज्य की हर महिला और बच्ची को 24 घंटे सुरक्षा और त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
पंजाब सरकार की यह पहल उन महिलाओं और बच्चों के लिए है, जो घरेलू हिंसा, कार्यस्थल पर उत्पीड़न या किसी भी तरह के दुर्व्यवहार का शिकार होते हैं, लेकिन डर या सामाजिक दबाव के कारण शिकायत दर्ज नहीं कर पाते। 181 हेल्पलाइन नंबर के जरिए पीड़ितों को चौबीसों घंटे तुरंत मदद दी जाएगी।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने ‘प्रोजेक्ट हिफाजत’ को लॉन्च किया। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हिंसा के मामलों में रिस्पॉन्स सिस्टम को और अधिक प्रभावी बनाना है, ताकि पीड़ितों तक समय पर सहायता पहुंच सके।
डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान का सपना पंजाब को एक सुरक्षित और खुशहाल राज्य बनाना है, जहां महिलाएं बिना किसी डर के जीवन जी सकें। उन्होंने सभी महिलाओं से अपील की कि वे अपने मोबाइल फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट में 181 हेल्पलाइन नंबर जरूर सेव रखें, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता ली जा सके।
इस प्रोजेक्ट के तहत आने वाली कॉल्स को इमरजेंसी, नॉन-इमरजेंसी और सूचना से संबंधित श्रेणियों में बांटा जाएगा। इमरजेंसी मामलों को तुरंत इमरजेंसी रिस्पॉन्स सपोर्ट सिस्टम से जोड़ा जाएगा। वहीं नॉन-इमरजेंसी मामलों में वन-स्टॉप सेंटर, जिला महिला सशक्तिकरण केंद्र और जिला बाल संरक्षण इकाई के माध्यम से काउंसलिंग, कानूनी सहायता और पुनर्वास सेवाएं दी जाएंगी।
‘प्रोजेक्ट हिफाजत’ के जरिए सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंजाब पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के बीच बेहतर तालमेल स्थापित किया जाएगा। हर जिले में पीड़ितों तक समय पर पहुंचने के लिए विशेष वाहन भी उपलब्ध कराए जाएंगे। यह प्रोग्राम डिप्टी कमिश्नरों की देखरेख में जिला प्रोग्राम अधिकारियों द्वारा संचालित किया जाएगा।
चंडीगढ़ में एक अत्याधुनिक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जो कॉल ट्रैफिक को मैनेज करेगा, महिलाओं से जुड़ी सरकारी योजनाओं की जानकारी देगा और मॉनिटरिंग व मूल्यांकन के लिए रिपोर्ट तैयार करेगा।
कैबिनेट मंत्री ने लोगों से अपील की कि महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हिंसा के किसी भी मामले की जानकारी 181 और 1098 हेल्पलाइन नंबर पर तुरंत दें। कानूनी और सामाजिक सहायता को मजबूत बनाकर ‘प्रोजेक्ट हिफाजत’ डोमेस्टिक वायलेंस एक्ट और POCSO एक्ट जैसे कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में मदद करेगा।

