Punjabi Doordarshan | Weather News
जलालाबाद:
पंजाब में आज से घनी धुंध और कोहरे का सिलसिला शुरू हो गया है, जिससे ठंड में इजाफा दर्ज किया गया। धुंध के कारण आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सुबह से दोपहर तक कई इलाकों में दृश्यता बेहद कम रही, जिससे सड़क यातायात भी बाधित रहा और वाहन चालकों को दिन में ही लाइट जलाकर सफर करना पड़ा।
धुंध के साथ कोहरे के आसार
मौसम में नमी बढ़ने के चलते आने वाले दिनों में घने कोहरे की संभावना भी जताई जा रही है। लगातार धुंध और ठंड के कारण लोगों ने घरों में रहना ही बेहतर समझा। सड़कों पर आवाजाही कम रही और कई स्थानों पर बेसहारा पशु भी सड़कों पर खड़े नजर आए, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया।
गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद
किसानों का कहना है कि धुंध और कोहरा गेहूं की फसल के लिए लाभकारी माना जाता है। उनका मानना है कि जितना अधिक कोहरा पड़ेगा, गेहूं की बढ़वार उतनी ही बेहतर होगी। हालांकि, दूसरी ओर सब्जी उत्पादकों की चिंता बढ़ गई है।
सब्जी किसानों पर पड़ेगा असर
घनी धुंध और कोहरे से हरी मिर्च, बैंगन और टमाटर जैसी सब्जियों को नुकसान पहुंचने की आशंका है। किसानों का कहना है कि इस मौसम में सब्जियों को सुरक्षित रखना मुश्किल हो जाएगा, जिससे फसल पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है।

मजदूरों और चुनावी मतदान पर असर
धुंध और ठंड के कारण दिहाड़ी मजदूरों को काम मिलने में भी परेशानी हो रही है। वहीं, आज हो रहे जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों में भी मौसम का असर देखने को मिला। कई इलाकों में लोगों ने वोटिंग में कम रुचि दिखाई।
कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि “वोटिंग का कोई फायदा नजर नहीं आता, क्योंकि गरीबों के मुद्दे जस के तस बने रहते हैं।” इसी वजह से ठंड और धुंध के बीच मतदान प्रतिशत पर असर पड़ा है।

