Punjabi Doordarshan | Punjab Desk
पंजाब डेस्क:
पंजाब के मोहाली में चर्चित कबड्डी खिलाड़ी और टूर्नामेंट प्रमोटर राणा बलाचौरिया की हत्या के मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। इस सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम देने वाले दोनों शूटरों की तस्वीरें सामने आ गई हैं, जिससे मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
पुलिस के अनुसार शूटरों की पहचान आदित्य कपूर और करण पाठक, दोनों अमृतसर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस इन दोनों का पूरा आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।
पूरी प्लानिंग के साथ की गई हत्या
जांच में सामने आया है कि यह हत्या पूरी प्लानिंग और साजिश के तहत की गई थी। पुलिस का कहना है कि इस वारदात में केवल शूटर ही नहीं, बल्कि टूर्नामेंट के दौरान राणा बलाचौरिया की पल-पल की रेकी करने वाले और मुखबरी करने वाले लोग भी शामिल थे।
हैरानी की बात यह है कि टूर्नामेंट स्थल पर पुलिस सुरक्षा मौजूद होने के बावजूद आरोपियों ने वारदात को अंजाम दे दिया।
तीसरे आरोपी और लॉजिस्टिक सपोर्ट की तलाश
पंजाब पुलिस ने बताया कि फिलहाल दो शूटरों के नाम सामने आए हैं, जबकि उनके एक तीसरे साथी और लॉजिस्टिक सपोर्ट देने वाले व्यक्ति की पहचान और तलाश जारी है। पुलिस को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।
गैंगस्टर लिंक की जांच
पुलिस ने यह भी संकेत दिए हैं कि राणा बलाचौरिया के कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया से कथित संबंध होने का शक है। इसी वजह से वह बंबीहा गैंग के निशाने पर आया हो सकता है। हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस एंगल की भी गहन जांच की जा रही है।

पूरा मामला
पुलिस के अनुसार, मोहाली के सोहाना में चल रहे कबड्डी टूर्नामेंट को लेकर राणा बलाचौरिया को पहले से धमकियां मिल रही थीं। उसकी टीम मजबूत होने के कारण उसे टूर्नामेंट खेलने से रोकने की कोशिश की जा रही थी।
घटना वाले दिन किसी ने फैंस से मिलने का बहाना बनाकर राणा बलाचौरिया को मंच के साइड में बुलाया, जहां शूटर पहले से घात लगाए खड़े थे। फोटो खिंचवाने के बहाने बेहद करीब से सिर में गोली मारी गई, जो सीधे बाहर निकल गई। गोली लगते ही राणा जमीन पर गिर पड़ा और हमलावर मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद पूरे टूर्नामेंट में हड़कंप मच गया। राणा बलाचौरिया को तुरंत फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जांच जारी
पुलिस का कहना है कि जांच तेजी से आगे बढ़ रही है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर पूरे मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।

