आज उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला, जिला परिषद व ब्लॉक समिति चुनावों की वोटों की गिनती जारी

Punjabi Doordarshan | Jalandhar News

जालंधर :
जालंधर जिले में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों के तहत डाले गए वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। आज का दिन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेगा। वोटों की गिनती को लेकर प्रशासन और पुलिस की ओर से कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।

 काउंटिंग सेंटरों पर सख्त सुरक्षा

वोटों की गिनती से पहले हिमांशु अग्रवाल (डिप्टी कमिश्नर) और धनप्रीत कौर ने काउंटिंग सेंटरों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

दोआबा कॉलेज में बने काउंटिंग सेंटर में पहुंचे एसीपी गगनदीप ने बताया कि जिले भर में बनाए गए 11 स्ट्रॉन्ग रूम में बैलेट पेपरों की सुरक्षा के लिए हाई लेवल सिक्योरिटी लगाई गई है।

 70–80 पुलिसकर्मी तैनात

एसीपी गगनदीप ने बताया कि काउंटिंग प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए

  • 40 पुलिसकर्मी कॉलेज के बाहर
  • और 40 पुलिसकर्मी कॉलेज के अंदर
    तैनात किए गए हैं।

उन्होंने स्पष्ट किया कि उम्मीदवारों और काउंटिंग स्टाफ के अलावा किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। प्रशासन को उम्मीद है कि दोपहर 12 बजे के बाद चुनाव परिणामों के रुझान सामने आने लगेंगे।

 इन स्थानों पर हो रही है वोटों की गिनती

चुनाव आयोग द्वारा विभिन्न ब्लॉकों के लिए अलग-अलग काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं—

  • आदमपुर: स्कूल ऑफ एमिनेंस
  • ब्लॉक भोगपुर: सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़कियां), लोहारा चरके रोड
  • ब्लॉक जालंधर ईस्ट: दोआबा कॉलेज
  • ब्लॉक जालंधर वेस्ट: लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन, कैंट रोड
  • ब्लॉक लोहियां खास: सरकारी आईटीआई लोहियां खास
  • ब्लॉक मेहतपुर व नकोदर: गुरु नानक नेशनल कॉलेज, नकोदर
  • ब्लॉक नूरमहल: दोआबा आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल
  • ब्लॉक फिल्लौर: कम्युनिटी हॉल, फिल्लौर
  • ब्लॉक रुड़की कला: गुरु नानक खालसा कॉलेज, संग ढेसियां
  • ब्लॉक शाहकोट: सरकारी आर्ट्स कॉलेज, शाहकोट

 नतीजों पर टिकी निगाहें

पूरे जिले में मतगणना प्रक्रिया पर प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई है। उम्मीदवारों और समर्थकों की निगाहें अब चुनावी नतीजों पर टिकी हैं, जो आज देर शाम तक साफ हो जाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *