Breaking: दिल्ली ब्लास्ट केस में NIA को बड़ी सफलता, मुख्य आरोपी दबोचा
जम्मू-कश्मीर डेस्क | Punjabi Doordarshan
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दिल्ली के रेड फोर्ट के पास पिछले महीने हुए कार बम धमाके के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। NIA अधिकारियों के अनुसार, यह गिरफ्तारी गुरुवार को की गई और पकड़ा गया आरोपी इस आतंकी साजिश में सक्रिय भूमिका निभा रहा था।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान यासिर अहमद डार, निवासी शोपियां जिला, जम्मू-कश्मीर के रूप में हुई है। उसे नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में अब तक कुल नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
कई धाराओं में मामला दर्ज
NIA ने बताया कि यासिर के खिलाफ अनलॉफ़ुल एक्टिविटीज़ (प्रिवेंशन) एक्ट, 1967 और भारतीय दंड संहिता, 2023 की गंभीर धाराओं के तहत केस RC-21/2025/NIA/DLI दर्ज किया गया है।
साजिश में निभाई अहम भूमिका
NIA की जांच में सामने आया है कि 10 नवंबर को दिल्ली में हुए कार बम धमाके की साजिश में यासिर अहमद डार की सक्रिय भूमिका थी। एजेंसी के मुताबिक, आरोपी ने साजिश के तहत वफादारी की कसम खाई थी और आत्मघाती ऑपरेशन का हिस्सा बनने का भी संकल्प लिया था।
आतंकी नेटवर्क से गहरे संबंध
जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि यासिर अन्य आरोपियों के बेहद करीबी संपर्क में था, जिनमें मारे गए आतंकी उमर उन नबी और मुफ़्ती इरफ़ान भी शामिल हैं। यह पूरा नेटवर्क देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन चुका था।
11 लोगों की गई थी जान
गौरतलब है कि इस भीषण धमाके में 11 लोगों की मौत हुई थी और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे। NIA अब इस पूरे नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार छापेमारी और पूछताछ की कार्रवाई कर रही है।
जांच एजेंसी ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

