पंजाब में लगने जा रहा है 500 करोड़ का बड़ा प्रोजेक्ट, हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार
पंजाब डेस्क | Punjabi Doordarshan
पंजाब औद्योगिक निवेश के क्षेत्र में लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है। इसी कड़ी में अंबर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज़ ने पटियाला जिले के राजपुरा में लगभग 500 करोड़ रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) सेंटर स्थापित करने की घोषणा की है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना से राज्य के युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
राज्य के उद्योग एवं वाणिज्य, निवेश प्रोत्साहन, बिजली और एनआरआई मामलों के कैबिनेट मंत्री संजिव अरोड़ा ने इस निवेश का स्वागत करते हुए कहा कि यह फैसला पंजाब की निवेशक-अनुकूल औद्योगिक नीति, कुशल मानव संसाधन और मजबूत औद्योगिक ढांचे पर उद्योग जगत के भरोसे को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट पंजाब को हाई-टेक मैन्युफैक्चरिंग और इनोवेशन हब बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
1,000 हाई-वैल्यू नौकरियों का सृजन
अंबर एंटरप्राइजेज इंडिया लिमिटेड के सीईओ ओ. जसबीर सिंह ने बताया कि यह R&D सेंटर दो चरणों में विकसित किया जाएगा। यहां नेक्स्ट-जेनरेशन HVAC प्रोडक्ट्स के डिजाइन, टेस्टिंग और वैलिडेशन पर काम होगा, जो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों की जरूरतों को पूरा करेगा। इस परियोजना से करीब 1,000 हाई-वैल्यू, अच्छी सैलरी वाली नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है।
राजपुरा बनेगा टेक्नोलॉजी हब
राजपुरा में अंबर ग्रुप की पहले से मौजूद औद्योगिक इकाइयों के साथ यह नया R&D सेंटर राज्य में कंपनी की मौजूदगी को और मजबूत करेगा। इससे पंजाब की पहचान एडवांस्ड इंजीनियरिंग और प्रोडक्ट डिजाइन के क्षेत्र में और सशक्त होगी।
ग्लोबल वैल्यू चेन से जुड़ेगा पंजाब
अंबर ग्रुप देश और विदेश में दर्जनों मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स के साथ एयर कंडीशनिंग, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रिसिजन कूलिंग सॉल्यूशंस जैसे क्षेत्रों में काम करता है और कई अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स को सेवाएं देता है। इस निवेश से पंजाब का ग्लोबल वैल्यू चेन से जुड़ाव और मजबूत होगा।
कैबिनेट मंत्री ने भरोसा दिलाया कि पंजाब सरकार उद्योगों को तेज मंजूरी, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और नीतिगत स्थिरता के जरिए पूरा सहयोग देती रहेगी। इस बड़े निवेश से राज्य में औद्योगिक विकास और युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खुलेंगे।

