Ludhiana: होटल में मृत मिली महिला की मौत का मामला, मोबाइल फोन ने खोले चौंकाने वाले राज
लुधियाना | Punjabi Doordarshan
लुधियाना के थाना सलेम टाबरी क्षेत्र के अंतर्गत दाना मंडी स्थित होटल इंडो-अमेरिकन में 12 दिसंबर को बरामद हुई महिला के शव के मामले में जांच के दौरान कई अहम खुलासे सामने आए हैं। पुलिस को मृतका के मोबाइल फोन से ऐसे साक्ष्य मिले हैं जो पूरे मामले को नई दिशा दे सकते हैं।
मृतका की पहचान रेखा के रूप में हुई है। होटल मैनेजर विकास ठाकुर की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महिला के बॉयफ्रेंड अमित निषाद के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसे PGI चंडीगढ़ में इलाज के दौरान गिरफ्तार किया गया।
मोबाइल फोन से सामने आए गंभीर आरोप
पुलिस जांच में सामने आया है कि रेखा के मोबाइल फोन में आरोपी अमित निषाद के खिलाफ एक वर्ष पहले दर्ज कराई गई कई लिखित शिकायतें मौजूद हैं। इन शिकायतों में रेखा ने आरोपी पर जबरदस्ती शारीरिक शोषण और लगातार धमकाने के गंभीर आरोप लगाए थे।
रेखा के मोबाइल से पुलिस कमिश्नर के नाम लिखी शिकायत भी बरामद हुई है, जिसमें उसने आरोपी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।
पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल
मोबाइल फोन में थाना मेहरबान के एक पुलिस कर्मचारी का वीडियो भी मिला है। आरोप है कि उस समय दी गई शिकायत पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई। बाद में रेखा और आरोपी के बीच हुए एक कथित राजीनामे से जुड़े सबूत भी फोन में मिले हैं, हालांकि उस पर किसी भी पक्ष के हस्ताक्षर नहीं थे।
बच्चों की सुरक्षा को लेकर जताई थी चिंता
रेखा ने अपने मोबाइल में अपने बच्चों को आरोपी से खतरा होने की बात भी दर्ज की थी। यह रिकॉर्ड 9 नवंबर 2024 का बताया जा रहा है। इसके बावजूद उस समय कोई कार्रवाई न होने को लेकर अब गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
जांच जारी, कई पहलू अभी बाकी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतका के मोबाइल से यह भी सामने आया है कि उसकी बड़ी बेटी की मृत्यु के बाद आरोपी ने उसका भरोसा जीतकर उससे नजदीकी बढ़ाई थी। अब पुलिस इन सभी तथ्यों की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए मामले की गहन जांच कर रही है।
फिलहाल पूरे मामले में जांच जारी है और पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में और भी महत्वपूर्ण खुलासे हो सकते हैं।

