Punjab Jobs: स्वास्थ्य विभाग में 1,568 पदों पर होगी भर्ती, पंजाब सरकार ने दी मंजूरी

Punjab: इस विभाग में भरे जाएंगे 1,568 रिक्त पद, पंजाब सरकार ने दी हरी झंडी

पंजाब डेस्क | Punjabi Doordarshan

पंजाब सरकार ने राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ और प्रभावी बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए एएनएम (सहायक नर्स मिडवाइफ) और स्टाफ नर्सों के कुल 1,568 रिक्त पदों को भरने की मंजूरी दे दी है। यह भर्ती राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत की जाएगी।

सरकारी जानकारी के अनुसार,

  • एएनएम के 2,000 स्वीकृत पदों में से 729 रिक्त पद,
  • और स्टाफ नर्सों के 1,896 स्वीकृत पदों में से 839 रिक्त पद भरे जाएंगे।

इन पदों के लंबे समय से खाली रहने के कारण राज्य के कई स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों में सेवाएं प्रभावित हो रही थीं। सरकार का मानना है कि इस भर्ती से स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होगा और आम जनता को समय पर बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी।

वेतन और वित्तीय भार

सरकार के अनुसार इन भर्तियों से राज्य सरकार पर सालाना लगभग 48.88 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा।

  • एएनएम पदों पर वार्षिक खर्च लगभग 18.98 करोड़ रुपये,
  • जबकि स्टाफ नर्सों पर करीब 29.90 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

स्वीकृत वेतन संरचना के तहत:

  • एएनएम को ₹21,700 प्रति माह,
  • और स्टाफ नर्स को ₹29,700 प्रति माह वेतन दिया जाएगा।

यह फैसला राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है और इससे हजारों युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *