पंजाब की शेरनी: लुधियाना में मनी एक्सचेंज दुकान पर लूट की कोशिश नाकाम, बहादुर लड़की ने लुटेरे को खदेड़ा

Punjabi Doordarshan | विशेष रिपोर्ट

पंजाब की शेरनी: दुकान में घुसे चाकूधारी लुटेरे से भिड़ गई लड़की, लूट की कोशिश नाकाम

लुधियाना:
पंजाब के लुधियाना जिले से सामने आई एक साहसिक घटना ने पूरे इलाके में लड़की की बहादुरी की मिसाल कायम कर दी है। थाना लाडोवाल के अधीन आती हबडां पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थित एक मनी एक्सचेंज दुकान पर लूट की कोशिश उस समय नाकाम हो गई, जब दुकान पर मौजूद लड़की ने लुटेरे का डटकर मुकाबला किया।

घटना मल्लापुर रोड स्थित गुप्ता मनी ट्रांसफर की है, जहां काउंटर पर काम कर रही लड़की सोनू वर्मा उस समय मौजूद थी। तभी एक युवक हाथ में चाकू लेकर दुकान के अंदर घुस आया और लड़की को डराकर कैश देने की धमकी देने लगा।

लेकिन लड़की ने न घबराते हुए अद्भुत साहस का परिचय दिया और लुटेरे का डटकर विरोध किया। दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई। लड़की की बहादुरी देखकर आरोपी घबरा गया और अपना चाकू वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया।

इस बहादुरी के कारण एक बड़ी लूट होने से बच गई। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चाकू को बरामद कर लिया गया है। आसपास के कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और आरोपी की पहचान कर उसकी तलाश जारी है।

स्थानीय लोगों ने लड़की की बहादुरी की सराहना करते हुए उसे “पंजाब की शेरनी” करार दिया है। यह घटना महिलाओं की हिम्मत और आत्मविश्वास की एक मजबूत मिसाल बनकर सामने आई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *