Punjabi Doordarshan | विशेष रिपोर्ट
पाकिस्तान में गिरफ्तार हुआ जालंधर का युवक, रहस्यमयी हालात में एक माह से था लापता
जालंधर:
पंजाब के जालंधर जिले के शाहकोट क्षेत्र से एक बेहद चिंताजनक मामला सामने आया है। गांव भोयपुर निवासी और परिवार के इकलौते बेटे शरणदीप सिंह (पुत्र सतनाम सिंह) को पाकिस्तान के कसूर सेक्टर में पाक रेंजर्स द्वारा गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि हुई है। यह खबर मिलते ही पूरे परिवार में हड़कंप मच गया है।
परिजनों के अनुसार शरणदीप सिंह लगभग एक माह पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। लंबे समय तक कोई जानकारी न मिलने के बाद हाल ही में उन्हें सूचना मिली कि शरणदीप भारत–पाक सीमा पार कर पाकिस्तान में दाखिल हो गया था, जहां उसे पाक रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया।
अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शरणदीप ने सीमा कैसे पार की। इस मामले को लेकर बीएसएफ की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है, जबकि भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को पूरे घटनाक्रम से अवगत करा दिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच जारी है।

स्थानीय पुलिस अधिकारियों के अनुसार शरणदीप के खिलाफ पहले भी एफआईआर दर्ज है और वह कुछ समय पहले कपूरथला जेल में भी रह चुका है। एजेंसियों को इस बारे में करीब दो दिन पहले सूचना प्राप्त हुई थी। फिलहाल प्रशासन और परिवार के बीच लगातार संपर्क बना हुआ है ताकि आगे की स्थिति पर नजर रखी जा सके।
यह मामला न केवल सुरक्षा एजेंसियों के लिए बल्कि आम लोगों के बीच भी चिंता का विषय बन गया है।


