पाकिस्तान में फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर बवाल, ल्यारि के लोगों ने कमाई में हिस्सेदारी की उठाई मांग
अमृतसर / कराची:
भारतीय सुपरहिट फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर पाकिस्तान के कराची स्थित ल्यारि इलाके से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने दोनों देशों में जबरदस्त बहस छेड़ दी है। वायरल वीडियो में ल्यारि के स्थानीय लोग फिल्म की कहानी अपने इलाके पर आधारित होने का दावा करते हुए फिल्म की कमाई में आर्थिक हिस्सेदारी की मांग कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि फिल्म 1999 से 2009 के बीच के दौर में ल्यारि को जिस तरह से दर्शाती है, वह उनकी वास्तविक ज़िंदगी और परिस्थितियों से काफी मेल खाती है। इसी आधार पर उनका मानना है कि यदि फिल्म उनकी बस्ती से प्रेरित है और करोड़ों की कमाई कर रही है, तो उसका कुछ लाभ ल्यारि के लोगों तक भी पहुंचना चाहिए।
वीडियो में एक व्यक्ति खुलेआम निर्देशक आदित्य धर से अपील करता नजर आता है कि फिल्म की कमाई का कम से कम 80 फीसदी हिस्सा ल्यारि इलाके के विकास के लिए दिया जाए। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस और तेज हो गई है। कोई 5 करोड़ रुपए की मांग कर रहा है तो कोई 20 करोड़ तक की रकम की बात कर रहा है।
कुछ स्थानीय लोगों का सुझाव है कि यदि सीधा मुनाफा देना संभव नहीं है तो फिल्म मेकर्स को इलाके में अस्पताल, सड़क, स्ट्रीट लाइट और चील चौक जैसे प्रमुख स्थानों के विकास में निवेश करना चाहिए।
हालांकि वीडियो के अंत में एक पाकिस्तानी युवक ने बेहद कड़वी सच्चाई बयान करते हुए कहा कि,
“इतनी सारी मांगों के बावजूद ल्यारि के लोगों को एक रुपया भी मिलने वाला नहीं है। चाहे फिल्म इस इलाके की कहानी पर बनी हो, लेकिन इसका फायदा आम लोगों तक कभी नहीं पहुंचेगा।”
इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर यह मुद्दा चर्चा का विषय बन गया है और लोगों की राय इस मांग को लेकर बंटी हुई नजर आ रही है।

