Patiala Wedding Controversy: शादी में जीजा–फूफा भिड़े, सेहरा खोलने की रस्म पर हुआ बड़ा विवाद, गुरुद्वारे से बाहर निकाले गए रिश्तेदार

पटियाला में शादी के दौरान हंगामा: सेहरा खोलने की रस्म पर जीजा–फूफा में भिड़ंत, गुरुद्वारे से निकाले गए रिश्तेदार

पटियाला:
पंजाब के पटियाला जिले में आयोजित एक शादी समारोह उस समय शर्मनाक घटना का गवाह बना, जब आनंद कारज के दौरान दूल्हे का सेहरा खोलने की रस्म को लेकर जीजा और फूफा आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई और फिर बात धक्का–मुक्की तक पहुंच गई।

घटना पटियाला के एक गुरुद्वारे की है, जहां विवाह की धार्मिक रस्में चल रही थीं। पाठी सिंह श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में आनंद कारज की वाणी का पाठ कर रहे थे। इसी दौरान जब सेहरा खोलने की रस्म निभाने के लिए कहा गया, तो एक महिला और एक व्यक्ति दूल्हे के पीछे खड़े होकर सेहरे की गांठ खोलने लगे। इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया।

देखते ही देखते वहां मौजूद एक अन्य रिश्तेदार भी बीच में कूद पड़ा और तीनों के बीच धक्का-मुक्की होने लगी। स्थिति बिगड़ते देख गुरुद्वारे के सेवादारों ने तुरंत हस्तक्षेप कर झगड़ा कर रहे लोगों को बाहर निकाल दिया, जिसके बाद विवाह की रस्में दोबारा शांतिपूर्वक पूरी करवाई गईं।

दुल्हन रोई, मायूसी में पूरी हुई शादी

शादी में मौजूद गांव की एक महिला ने बताया कि बाहर निकालने के बाद भी दोनों पक्षों के लोग गुरुद्वारे के बाहर कुछ देर तक बहस करते रहे। उसके अनुसार, उनके इलाके में सेहरा खोलने की रस्म दूल्हे की बहन–जीजा या पिता के बहन–जीजा निभाते हैं। इसी रस्म को लेकर अहम की लड़ाई इस शर्मनाक घटना का कारण बनी।

इस घटना से दुल्हन भावुक हो गई और रोने लगी। माहौल तनावपूर्ण हो गया, हालांकि बाद में शादी की बाकी रस्में पूरी की गईं।

15–20 मिनट बाद मांगी माफी, करवाई गई अरदास

पाठी सिंह ने बताया कि लावां–फेरे पूरे होने के बाद झगड़ा करने वाले दोनों पक्ष गुरुद्वारे में दोबारा लौटे और श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी। इसके बाद अरदास करवाई गई और मामला शांत कराया गया।

दूल्हे ने जताया गुस्सा

शादी के बाद दूल्हे ने रिश्तेदारों के सामने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा,
“आप लोगों ने गुरु साहिब की हजूरी में मेरी शादी का आनंद खराब कर दिया। क्या आपको मेरी ही शादी में लड़ने का मौका मिला था?”
दुल्हन ने भी रिश्तेदारों को इस हरकत के लिए कड़ी फटकार लगाई। इसके बाद विदाई की रस्में पूरी कर दुल्हन को ससुराल रवाना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *