मालेरकोटला में दर्दनाक हादसा: महिला ने मां और बेटे संग जहर निगल कर दी जान
Punjabi Doordarshan | मालेरकोटला | 25 दिसंबर 2025
पंजाब के जिला मालेरकोटला के गांव भूदन से एक बेहद हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां एक 31 वर्षीय विधवा महिला ने अपनी बुजुर्ग मां और 9 वर्षीय बेटे के साथ जहर निगल कर आत्महत्या कर ली। इस त्रासदी से पूरे इलाके में शोक और सनसनी फैल गई है।
मृतकों की पहचान इंदरपाल कौर (31), उसके बेटे जॉर्डन सिंह (9) और उसकी मां हरदीप कौर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि इंदरपाल कौर के पति पवनदीप सिंह की कुछ वर्ष पहले मौत हो चुकी थी और वह अपनी मां व बेटे के साथ रह रही थी।
सुबह सामने आया दिल दहला देने वाला दृश्य
जानकारी के अनुसार, रात को इंदरपाल कौर और उसकी मां की मौत हो चुकी थी। सुबह जब 9 वर्षीय जॉर्डन सिंह की आंख खुली तो उसने अपनी मां और नानी को मृत अवस्था में देखा। इसके बाद उसने अपनी दादी को घटना की जानकारी दी। जॉर्डन भी जहर के प्रभाव से गंभीर रूप से पीड़ित था और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी भी मौत हो गई।
मौत से पहले बनाया वीडियो, 10 लोगों को ठहराया जिम्मेदार
थाना संदौड़ के प्रभारी इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह ने बताया कि आत्महत्या से पहले इंदरपाल कौर ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें उसने पड़ोसी परिवार और रिश्तेदारों समेत 10 लोगों को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है।
10 आरोपियों पर दर्ज हुआ मामला
मलेरकोटला पुलिस के अनुसार, थाना संदौड़ में FIR नंबर 203 मृतका के भाई कुलदीप सिंह (पुत्र अच्छरा सिंह, निवासी गांव गुरबख्शपुरा, थाना शेरपुर, जिला संगरूर) के बयान के आधार पर दर्ज की गई है।
एफआईआर में जिन 10 लोगों के नाम दर्ज किए गए हैं, वे इस प्रकार हैं:
- चरणजीत कौर (सास) पत्नी भोला सिंह
- सुखपाल सिंह पुत्र भोला सिंह
- दलजीत कौर पत्नी भोला सिंह
- बाबी कौर पुत्री भोला सिंह
- कौरू सिंह
- पम्मू सिंह
- जस्मेल कौर
- गुरप्रीत सिंह
- किरणा कौर पत्नी अज्ञात
(सभी निवासी: गांव भूदन)
पुलिस जांच जारी
पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और वीडियो को साक्ष्य के रूप में जब्त कर लिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

