परिवार संग गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब पहुंचे CM भगवंत मान, शहीद जोड़ मेले में टेका माथा

शहीद जोड़ मेले में परिवार सहित नतमस्तक हुए CM भगवंत मान, विरासत संरक्षण का दिया आश्वासन

Punjabi Doordarshan | फतेहगढ़ साहिब | 26 दिसंबर 2025

सरबंसदानी श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह और माता गुजरी जी की अतुल्य शहादत की स्मृति में आयोजित शहीद जोड़ मेला आज दूसरे दिन भी श्रद्धा और उत्साह के साथ जारी रहा। इस पावन अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान अपने परिवार सहित गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब पहुंचे और श्रद्धापूर्वक मत्था टेका।

मुख्यमंत्री ने कहा कि फतेहगढ़ साहिब की ऐतिहासिक और धार्मिक विरासत को संरक्षित रखने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि फतेहगढ़ साहिब को पवित्र शहर का दर्जा देने के लिए किसी अलग नोटिफिकेशन की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह स्थान पहले से ही पूरी दुनिया में श्रद्धा का केंद्र है।

‘वीर बाल दिवस’ पर भी दिया बयान

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ‘वीर बाल दिवस’ को लेकर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि इससे भाजपा की नीयत स्पष्ट होती है। उन्होंने कहा कि साहिबजादों की शहादत इतनी महान है कि उन्हें सिर्फ ‘बाल’ कहना उनके बलिदान का अपमान है। उन्होंने यह भी कहा कि अकाली दल के नेताओं ने पहले इस पहल का विरोध किया था और उनके ट्वीट आज भी मौजूद हैं।

जिला इकाई ने किया सम्मान

इस अवसर पर विधायक लखबीर सिंह राय और जिला योजना समिति के चेयरमैन अजे लिबड़ा भी मौजूद रहे। जिला आम आदमी पार्टी इकाई की ओर से मुख्यमंत्री को सम्मानित भी किया गया।

विधायक लखबीर सिंह राय ने कहा कि मुख्यमंत्री परिवार सहित शहीदों की धरती श्री फतेहगढ़ साहिब में नतमस्तक हुए और इस अवसर पर पूरी जिला इकाई भी उनके साथ मौजूद रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *