Jalandhar Robbery Attempt: दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में घुसे नकाबपोश लुटेरे, पिस्तौल तानकर लूट की कोशिश

दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में घुसे नकाबपोश लुटेरे, पिस्तौल तानकर लूट की कोशिश, हंगामे के बाद फरार

जालंधर | Punjabi Doordarshan
जालंधर के बेस्ट हल्के में लगातार सामने आ रही लूट की घटनाओं के बीच एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। शहर की विपन ज्वेलर्स दुकान में दिनदहाड़े दो नकाबपोश युवक ग्राहक बनकर घुसे और पिस्तौल दिखाकर लूट की कोशिश की।

जानकारी के अनुसार दोनों युवक दुकान में दाखिल होकर पहले गहने देखने लगे। उन्होंने दुकानदार से चांदी के ब्रेसलेट और अन्य गहने दिखाने को कहा। कुछ देर बाद दुकानदार विपन वर्मा को दोनों युवकों पर शक हुआ, जिसके चलते उन्होंने अगले दिन बाकी गहने दिखाने की बात कही।

इसी दौरान नकाबपोश युवकों ने दुकानदार की पत्नी पर पिस्तौल तान दी और धमकी दी कि शोर न मचाया जाए। हालात बिगड़ते देख विपन वर्मा ने बहादुरी दिखाते हुए उनका सामना किया और शोर मचा दिया। शोर सुनते ही आसपास के लोग जमा होने लगे, जिसके चलते लुटेरे बिना वारदात को अंजाम दिए मौके से पैदल ही फरार हो गए।

पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और उन्हीं के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं व्यापारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *