चंडीगढ़ | Punjabi Doordarshan
नए साल 2026 की शुरुआत के साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सोशल मीडिया पर एक संदेश साझा करते हुए सभी पंजाबियों के सुख, समृद्धि और सफलता की कामना की।
अपने संदेश में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लिखा,
“नए साल 2026 की आप सभी को हार्दिक बधाई। परमात्मा से प्रार्थना करता हूं कि आपका आने वाला वर्ष खुशियों और सफलता से भरा हो।”

उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 में उनकी सरकार ने अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा से निभाते हुए पंजाब के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए ठोस कदम उठाए।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पंजाब को नशा और भ्रष्टाचार जैसे सामाजिक अभिशाप से मुक्त करने के लिए सरकार ने सख्त कार्रवाई की और आने वाले वर्ष में भी विकास कार्यों की यही रफ्तार जारी रहेगी।
मुख्यमंत्री का यह संदेश प्रदेश में सकारात्मक माहौल और नई उम्मीदों का प्रतीक बनकर सामने आया है। #HappyNewYear2026

