Punjab Holidays 2026: पंजाब में 11 लंबे वीकेंड, स्कूल-कॉलेज और दफ्तरों को मिलेंगी लगातार 3-3 छुट्टियां
पंजाब डेस्क | Punjabi Doordarshan
नए साल की शुरुआत पंजाब के लोगों के लिए खुशखबरी लेकर आई है। वर्ष 2026 में पंजाब में कुल 11 लंबे वीकेंड बन रहे हैं, जिनके चलते स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तरों में लगातार 3-3 सरकारी छुट्टियां मिलेंगी। इसका लाभ सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ विद्यार्थियों और अभिभावकों को भी मिलेगा।
इस वर्ष 6 सरकारी त्योहार शुक्रवार और 5 त्योहार सोमवार को पड़ रहे हैं, जिससे शनिवार-रविवार के साथ जोड़कर लंबे वीकेंड की स्थिति बन रही है।
🗓️ 2026 में पंजाब के लंबे वीकेंड की पूरी सूची
जनवरी
26 जनवरी (सोमवार) – गणतंत्र दिवस
➡️ 24, 25 और 26 जनवरी — 3 दिन की छुट्टी
मार्च
23 मार्च (सोमवार) – शहीद-ए-आजम भगत सिंह शहीदी दिवस
➡️ 21, 22 और 23 मार्च — 3 दिन का अवकाश
अप्रैल
3 अप्रैल (शुक्रवार) – गुड फ्राइडे
➡️ 3, 4 और 5 अप्रैल — लंबा वीकेंड
जून
29 जून (सोमवार) – कबीर जयंती
➡️ 27, 28 और 29 जून — 3 दिन की छुट्टी
जुलाई-अगस्त
31 जुलाई (शुक्रवार) – शहीद ऊधम सिंह जयंती
➡️ 31 जुलाई, 1 और 2 अगस्त — 3 छुट्टियां
सितंबर
4 सितंबर (शुक्रवार) – जन्माष्टमी
➡️ 4, 5 और 6 सितंबर — लंबा वीकेंड
अक्टूबर
2 अक्टूबर (शुक्रवार) – गांधी जयंती
➡️ 2, 3 और 4 अक्टूबर — 3 दिन की छुट्टी
26 अक्टूबर (सोमवार) – वाल्मीकि जयंती
➡️ 24, 25 और 26 अक्टूबर — लंबा वीकेंड
नवंबर
7 नवंबर (शनिवार), 8 नवंबर (रविवार) – दिवाली,
9 नवंबर (सोमवार) – विश्वकर्मा डे
➡️ 7, 8 और 9 नवंबर — 3 दिन का वीकेंड
16 नवंबर (सोमवार) – करतार सिंह सराभा शहीदी दिवस
➡️ 14, 15 और 16 नवंबर — 3 दिन की छुट्टी
दिसंबर
25 दिसंबर (शुक्रवार) – क्रिसमस
28 दिसंबर (सोमवार) – शहीदी सभा
➡️ 25, 26, 27 और 28 दिसंबर — लगातार 4 दिन की छुट्टी
पर्यटन और परिवार के लिए सुनहरा मौका
इन लंबे वीकेंड्स के चलते पर्यटन स्थलों पर रौनक बढ़ने की उम्मीद है। परिवारों और विद्यार्थियों के लिए यह साल घूमने-फिरने और आराम के लिहाज से बेहद खास रहने वाला है।

