सेहत मंत्री बलबीर सिंह का BJP पर बड़ा हमला: बोले– ‘वे भगवान राम को भी नहीं बख्शते’, MP के मंत्री पर भी कसा तंज

सेहत मंत्री बलबीर सिंह का BJP पर बड़ा हमला: बोले– ‘वे भगवान राम को भी नहीं बख्शते’, MP के मंत्री पर भी कसा तंज

मोहाली:
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह रविवार को मोहाली पहुंचे, जहां उन्होंने नशा मुक्ति अभियान की दूसरी मुहिम की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने केंद्र की BJP सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि देश में आज धर्म और जाति की राजनीति हावी हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्री ने मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पर भी तंज कसते हुए कहा—
“उनकी भाषा और व्यवहार देखिए। अगर बीजेपी सरकार आएगी तो यही होगा।”

अपने भाषण में बलबीर सिंह ने उठाए ये 5 बड़े मुद्दे

1️⃣ “हम भविष्य की राजनीति करते हैं, वे धर्म की”

बलबीर सिंह ने कहा कि मौजूदा पंजाब सरकार नौजवानों और आने वाली पीढ़ियों के भविष्य की चिंता करती है, जबकि कुछ राजनीतिक दल धर्म और जाति के नाम पर समाज को बांटने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, “क्रिसमस जैसे त्योहारों पर भी गुंडागर्दी होती है। वे भगवान राम को भी नहीं बख्शते।”


2️⃣ मनरेगा से अधिकार छीने जा रहे हैं

मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने मनरेगा के ढांचे को कमजोर कर लोगों से उनका अधिकार छीना है।
“पहले गांव तय करते थे कि उन्हें क्या चाहिए, अब यह अधिकार छीना जा रहा है।”


3️⃣ दिहाड़ी बढ़ाने से इनकार

उन्होंने कहा कि सरकार ने 100 दिन की मजदूरी को 125 दिन करने और महंगाई के अनुसार दिहाड़ी बढ़ाने की मांग रखी थी, लेकिन केंद्र सरकार इसे मानने को तैयार नहीं है।


4️⃣ डबल इंजन सरकार का सच

मध्य प्रदेश का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि इंदौर को भले स्वच्छ शहर कहा जाता हो, लेकिन जमीनी हकीकत अलग है।
“कैलाश विजयवर्गीय की भाषा और व्यवहार इसका सबूत है।”


5️⃣ मायनोरिटी से जैसा व्यवहार, वैसा जवाब

बलबीर सिंह ने कहा कि जैसे भारत में अल्पसंख्यकों के साथ व्यवहार होगा, वैसा ही विदेशों में बसे भारतीयों के साथ होगा।
उन्होंने न्यूजीलैंड का उदाहरण देते हुए चेताया कि दुनिया सब देख रही है।

पुलिस को मिलेंगी 8100 नई गाड़ियां

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि नशा तस्करी और आपातकालीन हालात से निपटने के लिए पंजाब पुलिस को 8100 नए वाहन दिए जाएंगे।
इसके साथ ही 454 थानों के एसएचओ को नई गाड़ियां दी जा चुकी हैं और जल्द ही DSP स्तर के अधिकारियों को भी नई गाड़ियां मिलेंगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *