मशहूर पंजाबी सिंगर Gulab Sidhu की हत्या की साजिश नाकाम: Sidhu Moosewala के करीबी दोस्त Gulab Sidhu था निशाना, सरपंच समेत 3 गिरफ्तार

मशहूर पंजाबी सिंगर की हत्या की साजिश नाकाम: Sidhu Moosewala के करीबी दोस्त Gulab Sidhu था निशाना, सरपंच समेत 3 गिरफ्तार

बरनाला | Punjabi Doordarshan डेस्क

बरनाला पुलिस ने एक बड़ी आपराधिक साजिश का पर्दाफाश करते हुए मशहूर पंजाबी गायक गुलाब सिद्धू पर होने वाले संभावित जानलेवा हमले को समय रहते नाकाम कर दिया है। यह साजिश न केवल एक कलाकार की हत्या से जुड़ी थी, बल्कि इसके पीछे सेलिब्रिटीज और व्यापारियों से फिरौती वसूलने की संगठित योजना भी शामिल थी।

पुलिस ने इस मामले में एक वर्तमान सरपंच समेत तीन आरोपियों को अवैध हथियारों और एक कार के साथ गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी और बरामद सामान

पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है:

  • बलजिंदर सिंह उर्फ किंदा (वर्तमान सरपंच, निवासी कोटदुन्ना)
  • बलविंदर सिंह उर्फ बिंदर मान (निवासी कोटदुन्ना)
  • गुरविंदर सिंह उर्फ गिल (निवासी कोटदुन्ना)

पुलिस ने आरोपियों के पास से:

  • .32 बोर देसी पिस्तौल व मैगजीन
  • 3 जिंदा कारतूस
  • एक डमी पिस्तौल
  • 4 मोबाइल फोन
  • लकड़ी की लाठी
  • सफेद रंग की Swift कार (PB 19 N 0758)
    बरामद की है।

गाने से नाराज होकर रची गई साजिश

पूछताछ में सामने आया कि सरपंच बलजिंदर सिंह किंदा मशहूर गायक गुलाब सिद्धू द्वारा हाल ही में गाए गए “सरपंचों” पर आधारित गाने से नाराज था। इसी नाराजगी के चलते उसने सोशल मीडिया पर गायक को धमकियां दी थीं और बाद में अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।

इस गिरोह का मकसद इस हमले के जरिए नाम कमाना, दहशत फैलाना और फिरौती वसूलना था।

Sidhu Moosewala का करीबी दोस्त था निशाने पर

गुलाब सिद्धू, दिवंगत पंजाबी सुपरस्टार Sidhu Moosewala के करीबी मित्र माने जाते हैं, जिससे इस साजिश की गंभीरता और भी बढ़ जाती है।

खौफनाक आपराधिक रिकॉर्ड

सरपंच बलजिंदर सिंह किंदा पर 2011 से अब तक हत्या के प्रयास, लूट, आर्म्स एक्ट और फिरौती जैसे करीब 12 गंभीर केस दर्ज हैं।
अन्य आरोपियों पर भी पहले से कई संगीन मामले दर्ज हैं।

कानूनी कार्रवाई जारी

पुलिस ने थाना सिटी बरनाला में केस नंबर 13 (10.01.2026) को बी.एन.एस. की धाराओं 111, 351, 308 और आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा और पूरे नेटवर्क की जांच जारी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *