मलोट में दर्दनाक हादसा या साजिश? नहर में कार गिरने से मां-बेटी की मौत, परिवार ने पति पर लगाए गंभीर आरोप
मलोट | Punjabi Doordarshan डेस्क
मलोट के पास गांव आलमवाला में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कार के नहर में गिर जाने से मां और दो वर्षीय बेटी की मौत हो गई, जबकि कार चला रहा पति चमत्कारिक रूप से बच निकला। इस घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है।
मृतकों की पहचान सिमरन (33 वर्ष) और उनकी दो साल की बेटी तकदीर के रूप में हुई है। वहीं कार चालक पति साहिल खेडा (40 वर्ष) निवासी जंडवाला भीमे शाह सुरक्षित बच गया।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार साहिल खेड़ा अपनी पत्नी और बेटी के साथ हरियाणा के सिरसा से अपने गांव लौट रहा था। शाम करीब 7:40 बजे, जब उनकी कार मलोट–फाजिल्का रोड पर आलमवाला के पास अबोहर ब्रांच नहर के नजदीक पहुंची, तभी कार अचानक नहर में जा गिरी।
साहिल खेड़ा ने दावा किया कि उसने समय रहते कार से छलांग लगा दी, जबकि पत्नी और बच्ची कार में ही फंसी रहीं।
ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू, लेकिन नहीं बच सकी जान
घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग नहर में कूद पड़े और कड़ी मशक्कत के बाद मां-बेटी को बाहर निकाला। दोनों को तुरंत मलोट सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हादसा नहीं, हत्या का शक
शुरुआत में यह मामला सड़क हादसे का लग रहा था, लेकिन मौके के हालात देखने के बाद पुलिस और परिजनों को शक हुआ कि यह एक पूर्व नियोजित साजिश हो सकती है। मृतका के मायके पक्ष ने इसे हादसा नहीं बल्कि हत्या करार दिया है।
मृतका के पिता बरिंदर कुमार (निवासी सिरसा) ने अपने दामाद साहिल खेड़ा पर गंभीर आरोप लगाए हैं और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस जांच में जुटी
मामले की जांच कर रहे एएसआई प्रीत सिंह ने बताया कि पुलिस मृतका के पिता के बयानों के आधार पर साहिल खेड़ा के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

