Amritsar में सनसनी: ऑस्ट्रेलिया से लौटी NRI महिला की होटल में संदिग्ध मौत, पति फरार, हत्या का मामला दर्ज

Amritsar में सनसनी: ऑस्ट्रेलिया से लौटी NRI महिला की होटल में संदिग्ध मौत, पति फरार, हत्या का मामला दर्ज

अमृतसर | Punjabi Doordarshan डेस्क

अमृतसर जिले के कोर्ट रोड स्थित एक होटल में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब ऑस्ट्रेलिया से भारत आई एक NRI महिला का शव होटल के कमरे से संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया। मृतका की पहचान प्रभजोत कौर, निवासी गांव वड़ैच, गुरदासपुर के रूप में हुई है।

घटना के बाद से महिला का पति मनदीप सिंह ढिल्लो फरार है और पुलिस को उसी पर गंभीर संदेह है।

पारिवारिक समारोह में शामिल होने आए थे भारत

जानकारी के अनुसार प्रभजोत कौर और उनके पति पिछले कई वर्षों से ऑस्ट्रेलिया में रह रहे थे। वे हाल ही में एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारत आए थे और अमृतसर पहुंचने के बाद कोर्ट रोड स्थित होटल में ठहरे हुए थे।

इसी दौरान महिला का शव होटल के कमरे से मिला, जबकि पति मौके से फरार पाया गया।

परिवार ने बताई दांपत्य जीवन की सच्चाई

मृतका के भाई लवप्रीत सिंह ने बताया कि शादी के शुरुआती सालों में दोनों का जीवन सामान्य रहा, लेकिन बाद के वर्षों में पति के शक और आपसी मतभेदों के चलते विवाद बढ़ते चले गए थे।

मृतका के पिता मक्खन सिंह ने कहा कि उनकी बेटी की शादी अच्छे परिवार में हुई थी और पहले किसी बड़े विवाद की जानकारी नहीं थी। घटना से पूरा परिवार सदमे में है और मृतका के 6–7 महीने के मासूम बच्चे को लेकर चिंता में डूबा है।

पुलिस जांच और कानूनी कार्रवाई

दोपहर करीब 1:30 बजे पुलिस को 112 पर सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
एसीपी लखविंदर सिंह कलेर ने बताया कि शुरुआती जांच में पति-पत्नी के बीच तनाव की बात सामने आई है।

पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न स्थानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *